सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Devotees will be able to immerse the idol of Ganapati in the holy lake of Maharishi Gokarna

महर्षि गोकर्ण के पवित्र सरोवर में भक्त कर सकेंगे गणपति की प्रतिमा विसर्जित

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 07 Sep 2022 12:27 AM IST
विज्ञापन
Devotees will be able to immerse the idol of Ganapati in the holy lake of Maharishi Gokarna
गोकरण सरोवर में गणेश प्रतिमा का विर्सजन को पहुंचे श्रद्धालु। विज्ञप्ति
विज्ञापन
रोहतक। श्रीमद्भागवत कथा में वर्णित महर्षि गोकर्ण के पवित्र सरोवर में इस साल भी भक्त गणपति की प्रतिमा विसर्जित कर सकेंगे। इसकी अनुमति बाबा लक्ष्मणपुरी डेरा के महामंडलेश्वर कपिलपुरी ने एसडीएम राकेश कुमार के आग्रह पर दे दी है। अनुमति के पहले दिन दोपहर तक 12 से अधिक भक्तों ने धूमधाम से गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन किया और सरोवर तट पर भजन गए और झूमे।
Trending Videos

गणपति महोत्सव समापन की ओर है और सभी गणेश भक्तों के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि वह गणपति की प्रतिमा का विसर्जन कहां करें। नहरों पर प्रतिमा के विसर्जन पर रोक है। ऐसे में भक्तों के पास अपने गमलों में, जमीन में गड्ढे खोद कर व सरोवर आदि में ही विसर्जन करने का विकल्प है। गणपति महोत्सव कर रहे बड़े आयोजकों के लिए समस्या है कि वह तीन फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा का कहां विसर्जन करें। क्योंकि गोकर्ण तीर्थ पर महज ढाई से तीन फुट पानी है, इसमें इस ऊंचाई की ही गणेश प्रतिमा विसर्जित की जा सकती है। बड़ी प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए भक्तों को दिल्ली, हरिद्वार या बाहर जाना पड़ सकता है। हालांकि कुछ भक्त चोरी छिपे नहरों में प्रतिमा विसर्जित करते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

गणपति सेवा समिति डीएलएफ ने किया था आग्रह
गणेश सेवा समिति डीएलएफ से भारत गिरधर, मोंटू बुद्धिराजा ने आग्रह किया था कि उन्हें गणेश प्रतिमा विसर्जित करने की अनुमति दी जाए। इस पर एसडीएम राकेश कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिखा था और वैकल्पिक इंतजाम की बात रखने के साथ एंबुलेंस, दमकल की गाड़ी, पुलिस प्रबंध के लिए बात कही थी।
वर्जन-
गणपति जी व गणेश भक्तों का गोकर्ण सरोवर में स्वागत है। प्रशासन की ओर से एसडीएम राकेश कुमार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन करवाने का आग्रह किया गया था, जिसे मान लिया गया है। सरोवर में पानी भी भरवा दिया गया है। व्यवस्था के लिए भक्त पहले आकर पंजीकरण करा लें ताकि एक साथ भीड़ न हो। गत वर्ष 1800 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था। इस साल पिछले साल की तुलना में कम भक्तों के आने की संभावना है।
- महामंडलेश्वर कपिलपुरी, गोकर्ण धाम एवं लक्ष्मणपुरी डेरा
नहर में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन न करें। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नहर की पटरी पर जाने पर पाबंदी है। भक्त गोकर्ण सरोवर पर जा कर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन करें और महोत्सव मनाएं। प्रशासन की ओर से इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। विसर्जन के लिए जाते समय कोई हुड़दंग न मचाए और यातायात को बाधित न करें।
- राकेश कुमार, एसडीएम
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed