{"_id":"68ee7b45cd8f1da26e072615","slug":"jyoti-malhotra-filed-a-regular-bail-plea-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: ज्योति मल्होत्रा ने दायर की नियमित जमानत याचिका, कोर्ट में क्या बोला पुलिस विभाग?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: ज्योति मल्होत्रा ने दायर की नियमित जमानत याचिका, कोर्ट में क्या बोला पुलिस विभाग?
संवाद न्यूज एजेंसी हिसार
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:03 PM IST
सार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार महिला ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार को हिसार के सत्र न्यायालय में नियमित जमानत याचिका दायर की है।
विज्ञापन
ज्योति मल्होत्रा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार महिला ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार को हिसार के सत्र न्यायालय में नियमित जमानत याचिका दायर की है। ज्योति की पुलिस कस्टडी को अब लगभग पांच माह हो चुके हैं। उन्हें पुलिस ने 17 मई, 2025 को गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पर देश की गोपनीय जानकारियां विदेश भेजने और संदिग्ध संपर्कों में रहने के गंभीर आरोप हैं। गिरफ्तारी के बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, बचाव पक्ष का कहना है कि ज्योति निर्दोष है और उसे झूठे मामले में फंसाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
न्यायालय में जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान पुलिस विभाग ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपी को जमानत देना जांच को प्रभावित कर सकता है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली तारीख तय कर दी है।
मामले को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं, क्योंकि ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय ट्रैवल ब्लॉगर रही हैं और विदेश यात्राओं के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से संपर्क में रहने के सबूत सामने आए थे।