सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Plan your teaching strategically to make students proficient: Diljit Singh

विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के लिए योजनाबद्ध शिक्षण करें : दिलजीत सिंह

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:55 PM IST
विज्ञापन
Plan your teaching strategically to make students proficient: Diljit Singh
05 भिवानी रोड राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ​में उपचारात्मक शिक्षण के समापन अव
विज्ञापन
रोहतक। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक विद्यार्थियों के अधिगम अंतराल (लर्निंग गैप) को कम करने के लिए केंद्रित एवं योजनाबद्ध शिक्षण कार्य करें ताकि सत्र की समाप्ति तक कोई भी विद्यार्थी किसी भी दक्षता में कमजोर न रहे। उन्होंने शिक्षकों से हर बच्चा निपुण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
Trending Videos

भिवानी रोड राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उपचारात्मक शिक्षण (रेमेडियल टीचिंग प्रैक्टिस) को सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण शनिवार को संपन्न हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशिक्षण का उद्देश्य कमजोर अधिगम स्तर वाले विद्यार्थियों की पहचान कर लक्षित शिक्षण के माध्यम से उनकी सीखने की क्षमता में सुधार करना रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि सभी प्रशिक्षण बैचों का निरीक्षण किया।
प्रशिक्षण में रोहतक के 702 व अन्य जिलों के 802 शिक्षक सहभागिता कर रहे हैं। इनमें से 734 शिक्षकों ने प्रथम चरण का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है। यह प्रशिक्षण जिला रोहतक के पांचों खंडों में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इनमें खंड सांपला से सुमन, खंड कलानौर से सुनीता चहल, खंड महम से सरिता खंगवाल, खंड लाखन माजरा से साधना व खंड रोहतक से जय भगवान शामिल रहे। शिक्षकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह को आश्वासन दिया कि वे विद्यार्थियों को कक्षा स्तरीय दक्षताओं की प्राप्ति में पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर एफएलएन समन्वयक रुपांशी हुड्डा, ब्लॉक एफएलएन समन्वयक पूनम, विद्यालय प्राचार्य एवं प्रशिक्षण नोडल अधिकारी अरुणा नंदल, संपर्क फाउंडेशन के जिला समन्वयक पवन कुमार, समग्र प्रबंधन सदस्य दिलावर सिंह, डायट फैकल्टी प्रभारी रोमि व मनीषा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed