सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Police rushed to the scene after the abduction of a Congress leader's niece, who had mistakenly boarded a bus and ended up in Tohana.

Rohtak News: कांग्रेस नेता की भतीजी के अपहरण पर दौड़ी पुलिस, गलती से बस में बैठकर पहुंची टोहाना

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:57 PM IST
विज्ञापन
Police rushed to the scene after the abduction of a Congress leader's niece, who had mistakenly boarded a bus and ended up in Tohana.
19...नाबालिग के क​थित अपहरण के मामले में सीसीटीवी में कैद कार जिसे पुलिस दिनभर ढूंढती रही। स्रो
विज्ञापन
रोहतक। शहर की नेहरू कॉलोनी में शनिवार सुबह सवा 11 बजे कांग्रेस नेता की भतीजी के कथित अपहरण की सूचना पर पुलिस दिनभर दौड़ती रही। हालांकि, शाम सात बजे टोहाना बस स्टैंड से रोडवेजकर्मियों की परिजनों के पास कॉल आई कि लड़की गलती से बस में बैठकर यहां पहुंच गई है। परिजन उसे लेने के लिए रवाना हो गए।
Trending Videos

सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने बताया कि शौरा कोठी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि वह नट बोल्ट फैक्टरी में मिस्त्री का काम करते हैं। उनकी दो बेटी व एक बेटा है। 12 साल की छोटी बेटी आठवीं की छात्रा है। वह निजी स्कूल में पढ़ती है। शनिवार सुबह होमवर्क लेने के लिए स्कूल गई थी लेकिन नहीं लौटी। वे स्कूल पहुंचे जहां पता चला कि बेटी स्कूल नहीं आई। उन्होंने कई जगह तलाश किया लेकिन सुराग नहीं लग सका।
विज्ञापन
विज्ञापन


सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध कार, पुलिस ने खंगाले 50 कैमरे
पुलिस के मुताबिक, पता चला कि एक संदिग्ध कार नेहरू कॉलोनी स्थित आंबेडकर भवन के पास से गुजरी थी। आशंका थी कि कहीं कार सवार युवकों ने अपहरण तो नहीं कर लिया, क्योंकि परिजनों को देखकर चालक ने कार दौड़ा दी। पुलिस ने कार को तलाश करने के लिए आसपास के करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गौकर्ण पार्क के नजदीक आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। कार चालक को बुलाकर पूछताछ की गई लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर की।
परिजनों ने रिश्तेदार को टोहाना बस स्टैंड भेजा
पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम करीब सात बजे टोहाना डिपो से फोन आया एक लड़की खुद को रोहतक की रहने वाली बता रही है। गलती से बस में बैठकर आ गई है। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। साथ ही टोहाना के नजदीक रिश्तेदार को बस स्टैंड टोहाना पर भेजा। उन्होंने वीडियो कॉल करके बेटी से बात कराई। तब जाकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली।

19...नाबालिग के कथित अपहरण के मामले में सीसीटीवी में कैद कार जिसे पुलिस दिनभर ढूंढती रही। स्रो

19...नाबालिग के कथित अपहरण के मामले में सीसीटीवी में कैद कार जिसे पुलिस दिनभर ढूंढती रही। स्रो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed