सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Rohtak girl Priyanka questioned in Delhi blast case

Delhi Blast: 'गलत काम करने वालों से प्रियंका का नहीं दूर-दूर तक नाता', जानें क्या बोले परिजन?

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक Published by: शाहिल शर्मा Updated Sun, 16 Nov 2025 08:55 PM IST
सार

जीएमसी अनंतनाग से एमडी की पढ़ाई कर रही डॉ. प्रियंका झज्जर जिले के खरहर पीएचसी में तीन साल चार माह तक मेडिकल ऑफिसर रहीं। यही पर ही उनकी ज्वाइनिंग हुई थी और यही से ही वह आगे एमडी की पढ़ाई के लिए अनंतनाग गई थीं।

विज्ञापन
Rohtak girl Priyanka questioned in Delhi blast case
प्रियंका का पिता और भाई - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार आदिल अहमद एक साल पहले प्रियंका का शिक्षक था। उस समय सीनियर रेजिडेंट (एसआर ) की ड्यूटी के चलते सीनियर से बात करनी होती थी जिसकी वजह से उससे बात करनी पड़ती थी। प्रियंका का गलत काम करने वालों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। पिछले एक साल से प्रियंका की आदिल से कोई बात नहीं हुई है। वह जीएमसी अनंतनाग से एमडी की पढ़ाई कर रही है। यह कहना है अमर उजाला से हुई बातचीत में जनता कॉलोनी निवासी डॉ. प्रियंका शर्मा के पिता सतीश और भाई भारत का।

Trending Videos


परिवार ने बताया कि शनिवार रात रोज की तरह प्रियंका घर पर वीडियो कॉल से बात रही थी। इसी दौरान दरवाजे पर किसी के आने की आवाज सुनाई दी इसलिए फोन काट दिया। इसके बाद रातभर कोई बात नहीं हुई। सुबह फोन किया तो नहीं उठा। इससे परिवार तनाव में आ गया। सुबह 11 बजे के बाद उसका फोन बंद हो गया जिसकी वजह से परेशानी और बढ़ गई। बाद में प्रियंका ने अपनी सहेली के फोन से बात की तो पता लगा कि उसे पूछताछ के लिए एजेंसी ने बुलाया था। पति अनिरुद्ध शर्मा उसे लेकर गए थे। वही वापस छोड़ गए थे। उससे बात होने के बाद राहत मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रियंका को कभी नहीं लगा, ऐसा भी हो सकता है आदिल : भारत

रोडवेज कर्मचारी भारत ने कहा कि प्रियंका की शादी वर्ष 2020 में भिवानी के रहने वाले डॉ. अनिरुद्ध शर्मा से हुई थी। वे भिवानी अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर हैं। बहन प्रियंका अनंतनाग में मेडिसिन में एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। वह मेडिकल लीव पर हैं। भारत का कहना है कि प्रियंका खुद भी इस मामले से परेशान है। बतौर प्रियंका उसे पढ़ाई के दौरान कभी नहीं लगा कि आदिल ऐसा काम भी कर सकता है। इस घटना ने बहन को बुरी तरह झकझोर दिया है। अब तक ठीक से खाना नहीं खा सकी है।


साथी चिकित्सक बोले- काम के प्रति समर्पित है प्रियंका

जीएमसी अनंतनाग से एमडी की पढ़ाई कर रही डॉ. प्रियंका झज्जर जिले के खरहर पीएचसी में तीन साल चार माह तक मेडिकल ऑफिसर रहीं। यही पर ही उनकी ज्वाइनिंग हुई थी और यही से ही वह आगे एमडी की पढ़ाई के लिए अनंतनाग गई थीं। यह पीएचसी डीघल सीएचसी के तहत आती है, इसलिए डॉ. प्रियंका की डीघल सीएचसी में इमरजेंसी में भी ड्यूटी लगती रहती थी।

डॉ. प्रियंका के साथी चिकित्सक उनसे दिल्ली ब्लास्ट मामले में पूछताछ किए जाने पर सकते में हैं। उनको यकीन नहीं हो रहा। उनके साथ काम करने वाली डॉ. आकृति हुड्डा ने बताया कि डॉ. प्रियंका 2020 से 2023 तक खरहर पीएचसी में रही। मेरी ज्वाइनिंग 2022 की थी। लगभग डेढ़ साल डॉ. प्रियंका के साथ काम किया। वह अपने अपने काम और परिवार की सेवा के लिए आगे रहती थी। इस दौरान उनकी माताजी सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी और वह पूरा समय उनका ध्यान रखती थी। खबर पढ़कर पता लगा कि डॉ. प्रियंका से पूछताछ हुई है। किसी भी फील्ड में सीनियर से बातचीत होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वह ऐसा काम करे।

'सीनियर से बातचीत सामान्य'

पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप ने बताया कि बैठक के दौरान कई बार डॉ. प्रियंका से मुलाकात व बातचीत हुई। वह काम के प्रति समर्पित थी। किसी भी पेशे में सीनियर से बातचीत सामान्य है। सामने वाला यदि कोई गलत काम कर रहा है तो जूनियर को उसका पता कैसे चलेगा। डॉ. प्रियंका की सीनियर से बातचीत हुई है तो यह रूटीन में हुई होगी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed