{"_id":"69752bb000cc02a35705911e","slug":"students-gave-a-spectacular-performance-during-the-full-dress-rehearsal-rohtak-news-c-17-roh1020-799894-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: फुल ड्रेस रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी भव्य प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: फुल ड्रेस रिहर्सल में विद्यार्थियों ने दी भव्य प्रस्तुति
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:59 AM IST
विज्ञापन
12...रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। राजीव गांधी खेल परिसर में 26 जनवरी को होने वाले जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। परेड, मार्च पास्ट, सलामी, झांकियों की समय सीमा और मंचीय व्यवस्थाओं को वास्तविक कार्यक्रम की तरह दोहराया गया ताकि मुख्य समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ध्वज फहराने के बाद परेड कमांडर आईपीएस रविंद्र कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराएंगे।
वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी सुनीता चहल ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से विशेष झांकी निकाली जाएगी। इसमें निपुण मिशन, निपुण वाटिका, कुशल बिजनेस चैलेंज की विजेता टीम व स्कूलों से वंचित 367 चिह्नित विद्यार्थी शामिल होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग, महम चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर व नगराधीश अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -
एक साथ नृत्य प्रस्तुति से नौ राज्यों की झलक पेश करेंगे 190 विद्यार्थी
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस पर पहली बार एक साथ 190 विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों की छह मिनट की नृत्य प्रस्तुति नौ राज्यों की झलक पेश करेगी। इसमें गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, नागालैंड, बिहार, तमिलनाडु, असम, उत्तर प्रदेश की नृत्य प्रस्तुतियों से भारत की एकता व अखंडता को दर्शाया गया है। शंकर महादेवन के गाए गए जय मम् भारतम् गीत से विद्यार्थी भारत को विश्व गुरु बनाने पर जोर देंगे। जिलास्तरीय समारोह में छह विद्यालयों की टीम नृत्य की प्रस्तुति देगी जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। आंबेडकर चौक माॅडल स्कूल के 190 विद्यार्थियों की टीम नौ राज्यों से जुड़ी संयुक्त नृत्य प्रस्तुति देंगे। टीम का निर्देशन कला क्षेत्र में स्टेट अवाॅर्डी मालविका पंडित कर रही हैं जबकि पीएमश्री राजकीय कन्या विद्यालय मॉडल टाउन की 72 छात्राएं हरा-भरा हरियाणा गीत पर प्रदेश की हरियाली का चित्रण करेंगी।
Trending Videos
रोहतक। राजीव गांधी खेल परिसर में 26 जनवरी को होने वाले जिलास्तरीय समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। परेड, मार्च पास्ट, सलामी, झांकियों की समय सीमा और मंचीय व्यवस्थाओं को वास्तविक कार्यक्रम की तरह दोहराया गया ताकि मुख्य समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने ध्वज फहराने के बाद परेड कमांडर आईपीएस रविंद्र कुमार के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी सुनीता चहल ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से विशेष झांकी निकाली जाएगी। इसमें निपुण मिशन, निपुण वाटिका, कुशल बिजनेस चैलेंज की विजेता टीम व स्कूलों से वंचित 367 चिह्नित विद्यार्थी शामिल होंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के सचिव वीरेंद्र सिंह ढुल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, रोहतक सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग, महम चीनी मिल के प्रबंध निदेशक मुकुंद तंवर व नगराधीश अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।
एक साथ नृत्य प्रस्तुति से नौ राज्यों की झलक पेश करेंगे 190 विद्यार्थी
जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस पर पहली बार एक साथ 190 विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों की छह मिनट की नृत्य प्रस्तुति नौ राज्यों की झलक पेश करेगी। इसमें गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, नागालैंड, बिहार, तमिलनाडु, असम, उत्तर प्रदेश की नृत्य प्रस्तुतियों से भारत की एकता व अखंडता को दर्शाया गया है। शंकर महादेवन के गाए गए जय मम् भारतम् गीत से विद्यार्थी भारत को विश्व गुरु बनाने पर जोर देंगे। जिलास्तरीय समारोह में छह विद्यालयों की टीम नृत्य की प्रस्तुति देगी जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। आंबेडकर चौक माॅडल स्कूल के 190 विद्यार्थियों की टीम नौ राज्यों से जुड़ी संयुक्त नृत्य प्रस्तुति देंगे। टीम का निर्देशन कला क्षेत्र में स्टेट अवाॅर्डी मालविका पंडित कर रही हैं जबकि पीएमश्री राजकीय कन्या विद्यालय मॉडल टाउन की 72 छात्राएं हरा-भरा हरियाणा गीत पर प्रदेश की हरियाली का चित्रण करेंगी।

12...रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयो- फोटो : अमर उजाला