{"_id":"68ed6bccf0608259190c0e18","slug":"the-city-will-be-illuminated-for-diwali-with-work-underway-to-repair-streetlights-rohtak-news-c-17-roh1020-744462-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: दिवाली पर जगमग होगा शहर, स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: दिवाली पर जगमग होगा शहर, स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का काम शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Tue, 14 Oct 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन

15-सांपला में खराब लाइटों को दुरुस्त करते कर्मचारी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांपला। दिवाली पर्व पर शहर जगमग नजर आएगा। नगर पालिका ने खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया। पिछले दिनों किए गए सर्वे में झज्जर रोड, खरखौदा, रोहतक-बहादुरगढ़ मार्ग पर स्थित कई वार्डों में लाइटें खराब हो गई थीं। इस वजह से रात को अंधेरा छा जाता था।
सोमवार को झज्जर मार्ग बस अड्डे के पास बंद पड़ी लाइटों को ठीक किया गया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान भी जारी है। नगर पालिका चेयरपर्सन पूजा मुकेश इंदौरा ने बताया कि दिवाली से पहले कस्बे की सभी खराब हुई लाइटों को ठीक किया जाएगा।
नगरपालिका सचिव नरेंद्र कुमार ने लोगों से दिवाल पर्व पर स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे कूड़ा कचरा डस्टबिन में डालें।

सांपला। दिवाली पर्व पर शहर जगमग नजर आएगा। नगर पालिका ने खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए अभियान शुरू कर दिया। पिछले दिनों किए गए सर्वे में झज्जर रोड, खरखौदा, रोहतक-बहादुरगढ़ मार्ग पर स्थित कई वार्डों में लाइटें खराब हो गई थीं। इस वजह से रात को अंधेरा छा जाता था।
सोमवार को झज्जर मार्ग बस अड्डे के पास बंद पड़ी लाइटों को ठीक किया गया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान भी जारी है। नगर पालिका चेयरपर्सन पूजा मुकेश इंदौरा ने बताया कि दिवाली से पहले कस्बे की सभी खराब हुई लाइटों को ठीक किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरपालिका सचिव नरेंद्र कुमार ने लोगों से दिवाल पर्व पर स्वच्छता में सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे कूड़ा कचरा डस्टबिन में डालें।