{"_id":"69289d33e3a821246208acf6","slug":"the-road-has-been-dug-up-for-six-months-leaving-drivers-upset-rohtak-news-c-17-roh1020-769108-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: छह माह से सड़क उखाड़कर छोड़ी, वाहन चालक परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: छह माह से सड़क उखाड़कर छोड़ी, वाहन चालक परेशान
विज्ञापन
40...सांपला में तोड़ी गई सड़क। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांपला। पब्लिक हेल्थ विभाग लापरवाही से लोग परेशान हैं। विभाग ने टूटी पाइपलाइन को ठीक करने के लिए सड़क उखाड़कर छोड़ दी है। न तो सड़क ठीक हो रही हो और न ही पाइपलाइन। अब भी हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग को इस बात की कोई परवाह नहीं है।
हरिओम, रूप सिंह, अनुराग ने बताया कि दत्तौड़ मार्ग सीसी की सड़क बनी है। इसी सड़क के नीचे से पानी की अंडरग्राउंड पाइपलाइन दबा रखी है। यह लाइन कई जगह से लीक है, इसे ठीक करने के लिए विभाग ने करीब छह माह पहले सड़क को उखाड़ा था। इसकी वजह से वहां पर पानी का रिसाव होने से गड्ढे बन गए व पत्थर पड़े हैं। यह हादसे को न्योता दे रही है। जब भी लाइन में पानी छोड़ा जाता है, हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
चालक पर गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप
सांपला। नगर पालिका के गाड़ी चालक पर पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला ने साइड मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। शिवकुमार ने बताया कि वह वीरवार सुबह नगर पालिका कार्यालय की तरफ गया था। वहां नगर पालिका की एक गाड़ी बिना नंबर की कचरा उठाने आई। मैंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। संवाद
Trending Videos
सांपला। पब्लिक हेल्थ विभाग लापरवाही से लोग परेशान हैं। विभाग ने टूटी पाइपलाइन को ठीक करने के लिए सड़क उखाड़कर छोड़ दी है। न तो सड़क ठीक हो रही हो और न ही पाइपलाइन। अब भी हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। विभाग को इस बात की कोई परवाह नहीं है।
हरिओम, रूप सिंह, अनुराग ने बताया कि दत्तौड़ मार्ग सीसी की सड़क बनी है। इसी सड़क के नीचे से पानी की अंडरग्राउंड पाइपलाइन दबा रखी है। यह लाइन कई जगह से लीक है, इसे ठीक करने के लिए विभाग ने करीब छह माह पहले सड़क को उखाड़ा था। इसकी वजह से वहां पर पानी का रिसाव होने से गड्ढे बन गए व पत्थर पड़े हैं। यह हादसे को न्योता दे रही है। जब भी लाइन में पानी छोड़ा जाता है, हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता है। विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे। इससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक पर गाड़ी से टक्कर मारने का आरोप
सांपला। नगर पालिका के गाड़ी चालक पर पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला ने साइड मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। शिवकुमार ने बताया कि वह वीरवार सुबह नगर पालिका कार्यालय की तरफ गया था। वहां नगर पालिका की एक गाड़ी बिना नंबर की कचरा उठाने आई। मैंने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इसी बात को लेकर चालक ने उस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। संवाद