{"_id":"69629a3c53307bb9ad019f1d","slug":"the-sports-university-of-rai-reached-the-semi-finals-after-defeating-mdu-rohtak-news-c-17-roh1004-792161-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एमडीयू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा खेल विवि राई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एमडीयू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा खेल विवि राई
विज्ञापन
फोटो 13: सोनीपत के हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर विवि चैंपियनश
विज्ञापन
सोनीपत। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में उत्तर क्षेत्रीय अंतर विवि टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष) का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को चौथे दिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हुए। रविवार को सेमीफाइनल के बाद फाइनल मुकाबला होंगे।
पहले क्वार्टर फाइनल में मेजबान हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई (एसयूओएच) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। इस मुकाबले में हर्ष (एसयूओएच) ने पहले सिंगल्स में ध्रुव को 7-6, 6-4 से हराया जबकि दूसरे सिंगल्स में एमडीयू के जतिन ने अर्णत्या को 6-2, 6-3 से हराया।
डबल्स में अर्णत्या, हर्ष (एसयूओएच) ने समीर, ध्रुव को 6-4, 6-3 से हराया। रिवर्स सिंगल्स में हर्ष ने वितिन को 6-4, 6-4 से पराजित कर मेजबान टीम की जीत पर मुहर लगाई। दूसरे क्वार्टर-फाइनल में बेनेट यूनिवर्सिटी, नोएडा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू), मेरठ को 3-1 से पराजित किया।
इस मुकाबले में पहले सिंगल्स में आदित्य ने अक्षित कौशिक को 6-3, 6-0 से हराया जबकि दूसरे सिंगल्स में सीसीएसयू के सागर ने रियान को 6-3, 6-0 से हराया। डबल्स में आदित्य, रियान की जोड़ी ने सागर, अक्षित को 6-3, 6-3 से पराजित किया। निर्णायक रिवर्स सिंगल्स में आदित्य ने सागर को 7-5, 7-6 (10-8) से हराकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र को 3-0 से पराजित किया। इस मुकाबले में जय राणा ने उपनिषद भंडारी को 6-1, 6-0 और भाव्या सिंगमान ने अभिजीत वर्मा को 6–1, 6–0 से हराया।
डबल्स में जय, मयंक की जोड़ी ने उपनिषद, अभिजीत को 6-1, 6-2 से पराजित किया। चौथे क्वार्टर में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के विरुद्ध वॉकओवर के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि खिलाड़ी न केवल उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि खेल भावना और टीमवर्क का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय बनाम दिल्ली विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के साथ बेनेट विश्वविद्यालय नोएडा के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आएंगे।
Trending Videos
पहले क्वार्टर फाइनल में मेजबान हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, राई (एसयूओएच) ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया। इस मुकाबले में हर्ष (एसयूओएच) ने पहले सिंगल्स में ध्रुव को 7-6, 6-4 से हराया जबकि दूसरे सिंगल्स में एमडीयू के जतिन ने अर्णत्या को 6-2, 6-3 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डबल्स में अर्णत्या, हर्ष (एसयूओएच) ने समीर, ध्रुव को 6-4, 6-3 से हराया। रिवर्स सिंगल्स में हर्ष ने वितिन को 6-4, 6-4 से पराजित कर मेजबान टीम की जीत पर मुहर लगाई। दूसरे क्वार्टर-फाइनल में बेनेट यूनिवर्सिटी, नोएडा ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू), मेरठ को 3-1 से पराजित किया।
इस मुकाबले में पहले सिंगल्स में आदित्य ने अक्षित कौशिक को 6-3, 6-0 से हराया जबकि दूसरे सिंगल्स में सीसीएसयू के सागर ने रियान को 6-3, 6-0 से हराया। डबल्स में आदित्य, रियान की जोड़ी ने सागर, अक्षित को 6-3, 6-3 से पराजित किया। निर्णायक रिवर्स सिंगल्स में आदित्य ने सागर को 7-5, 7-6 (10-8) से हराकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र को 3-0 से पराजित किया। इस मुकाबले में जय राणा ने उपनिषद भंडारी को 6-1, 6-0 और भाव्या सिंगमान ने अभिजीत वर्मा को 6–1, 6–0 से हराया।
डबल्स में जय, मयंक की जोड़ी ने उपनिषद, अभिजीत को 6-1, 6-2 से पराजित किया। चौथे क्वार्टर में पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय, दिल्ली के विरुद्ध वॉकओवर के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि खिलाड़ी न केवल उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि खेल भावना और टीमवर्क का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबलों में हरियाणा खेल विश्वविद्यालय बनाम दिल्ली विश्वविद्यालय, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के साथ बेनेट विश्वविद्यालय नोएडा के खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आएंगे।