{"_id":"6946e0bf9fe026f2e00736f3","slug":"121-miscreants-arrested-in-20-days-under-hotspot-domination-sirsa-news-c-128-1-sir1004-149833-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 20 दिनों में 121 बदमाश गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत 20 दिनों में 121 बदमाश गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। जिला पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पिछले 20 दिनों में करीब 1,074 स्थानों पर दबिश देकर नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। इस अभियान में नशा तस्करी सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ 66 मामले दर्ज किए गए और 121 अपराधियों को जेल भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थों व अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि अभियान के तहत 36 नशा तस्करों के खिलाफ 21 मामले दर्ज किए गए। इनके कब्जे से 772 ग्राम हेरोइन, 40 किलो 760 ग्राम डोडा चूरा पोस्त और 408 ग्राम अफीम बरामद हुई। साथ ही नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बेचने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए 27 हजार 610 गोलियां और 24 हजार नशीले कैप्सूल जब्त किए गए हैं।
एसपी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा। 19 लोगों के पास से 285 बोतल देसी शराब और 320 लीटर लाहन बरामद किया गया। इसके बाद आबकारी अधिनियम के तहत 20 मामले दर्ज किए गए। जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई में 14 लोग पकड़े गए हैं, जिनसे 8 लाख 8 हजार 900 रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों पर भी सख्ती बरती गई है। पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ 6 मामले दर्ज कर उनके पास से 11 अवैध पिस्तौल, 32 कारतूस और दो मैगजीन जब्त की है।
11 व्यक्तियों को किया गया पाबंद
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन का मुख्य उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। सिरसा पुलिस की टीमें गांव और शहर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। इस दौरान नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत 119 व्यक्तियों को 172 बीएनएसएस के तहत पाबंद भी किया गया है।
Trending Videos
पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि अभियान के तहत 36 नशा तस्करों के खिलाफ 21 मामले दर्ज किए गए। इनके कब्जे से 772 ग्राम हेरोइन, 40 किलो 760 ग्राम डोडा चूरा पोस्त और 408 ग्राम अफीम बरामद हुई। साथ ही नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां बेचने वालों पर कड़ा प्रहार करते हुए 27 हजार 610 गोलियां और 24 हजार नशीले कैप्सूल जब्त किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि अवैध शराब तस्करी पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा। 19 लोगों के पास से 285 बोतल देसी शराब और 320 लीटर लाहन बरामद किया गया। इसके बाद आबकारी अधिनियम के तहत 20 मामले दर्ज किए गए। जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई में 14 लोग पकड़े गए हैं, जिनसे 8 लाख 8 हजार 900 रुपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि अवैध हथियार रखने वालों पर भी सख्ती बरती गई है। पुलिस ने 14 आरोपियों के खिलाफ 6 मामले दर्ज कर उनके पास से 11 अवैध पिस्तौल, 32 कारतूस और दो मैगजीन जब्त की है।
11 व्यक्तियों को किया गया पाबंद
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन का मुख्य उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना है। सिरसा पुलिस की टीमें गांव और शहर में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। इस दौरान नशा तस्करी, जुआ, सट्टा और आवारागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत 119 व्यक्तियों को 172 बीएनएसएस के तहत पाबंद भी किया गया है।