{"_id":"6946e17a9fe026f2e00736f6","slug":"nilgai-meat-was-being-packed-in-bags-near-salamkheda-officials-arrived-at-the-scene-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149837-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सालमखेड़ा के निकट थैले में भर रहे थे नीलगाय का मांस, अधिकारी मौके पर पहुंचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सालमखेड़ा के निकट थैले में भर रहे थे नीलगाय का मांस, अधिकारी मौके पर पहुंचे
विज्ञापन
ओढ़ा। मौके पर मौजूद पुलिस व विभागीय अधिकारी। (संवाद)
विज्ञापन
ओढां (सिरसा)। गांव सालमखेड़ा के निकट कुछ लोग एक नीलगाय का मांस थैले में भर रहे थे। जब किसी व्यक्ति ने देखा तो इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी। सूचना के बाद विभागीय अधिकारी व ओढां पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक सभी आरोपी थैला व कुल्हाड़ी वहीं फेंककर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए। सभी व्यक्ति गांव सालमखेड़ा के बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी ने मृत नीलगाय को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दरअसल, गांव सालमखेड़ा से जंडवाला जटान रोड पर चौराहे के पास शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे झाड़ियों में 4-5 लोग एक मृत नीलगाय का मांस कुल्हाड़ी व कापे का काट-काटकर थैले में भर रहे थे।
इसकी सूचना जब एक व्यक्ति ने वन्य जीव प्राणी विभाग को दी तो सभी लोग आनन-फानन में थैला व कुल्हाड़ी वहीं छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। सूचना के बाद वन्य जीव प्राणी विभाग से गार्ड रिछपाल सिंह व ओढां पुलिस मौके पर पहुुंची। विभाग ने मृत नीलगाय को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए ओढां के राजकीय पशु अस्पताल में भिजवाया।
गार्ड रिछपाल सिंह ने बताया कि उक्त लोगों ने नीलगाय का शिकार नहीं किया। कुत्तों ने नीलगाय को जख्मी कर दिया था। इसके बाद उसने यहां पर दम तोड़ दिया। ये लोग मांस लेने के लिए आए थे। अधिकारी ने बताया कि वीडियो के माध्यम से एक व्यक्ति की पहचान हुई, जोकि गांव सालमखेड़ा का है। उसके घर पर भी गए, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। विभाग की ओर से उक्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मौके पर पहुंचे विभाग के अधिकारी ने मृत नीलगाय को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दरअसल, गांव सालमखेड़ा से जंडवाला जटान रोड पर चौराहे के पास शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे झाड़ियों में 4-5 लोग एक मृत नीलगाय का मांस कुल्हाड़ी व कापे का काट-काटकर थैले में भर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना जब एक व्यक्ति ने वन्य जीव प्राणी विभाग को दी तो सभी लोग आनन-फानन में थैला व कुल्हाड़ी वहीं छोड़कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। सूचना के बाद वन्य जीव प्राणी विभाग से गार्ड रिछपाल सिंह व ओढां पुलिस मौके पर पहुुंची। विभाग ने मृत नीलगाय को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए ओढां के राजकीय पशु अस्पताल में भिजवाया।
गार्ड रिछपाल सिंह ने बताया कि उक्त लोगों ने नीलगाय का शिकार नहीं किया। कुत्तों ने नीलगाय को जख्मी कर दिया था। इसके बाद उसने यहां पर दम तोड़ दिया। ये लोग मांस लेने के लिए आए थे। अधिकारी ने बताया कि वीडियो के माध्यम से एक व्यक्ति की पहचान हुई, जोकि गांव सालमखेड़ा का है। उसके घर पर भी गए, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। विभाग की ओर से उक्त सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।