{"_id":"6946e137ffcbf6d5780b4a46","slug":"former-sarpanchs-brother-shot-family-members-caught-and-beat-one-of-the-accused-sirsa-news-c-128-1-sir1004-149832-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पूर्व सरपंच के भाई पर चलाई गोली, परिजनों ने एक आरोपी पकड़कर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: पूर्व सरपंच के भाई पर चलाई गोली, परिजनों ने एक आरोपी पकड़कर पीटा
विज्ञापन
चौपटा: घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
विज्ञापन
चोपटा। गांव कैंरावाली में शुक्रवार रात को बदमाशों ने पूर्व सरपंच के भाई पर गोली चला दी। गोली से पूर्व सरपंच का भाई बाल-बाल बच गया। शोर मचाने के बाद परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। जबकि उसके दो साथी स्कॉर्पियो छोड़ कर भाग गए। गांव कैंरावाली निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे एक गाड़ी में तीन व्यक्ति उसके घर के बाहर पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही दरवाजा खोला तो आदमपुर निवासी राजकुमार ने उससे गांव माखोसरानी का रास्ता पूछा। इसके बाद उसने गोली चला दी। सुरेश का कहना है कि गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग बाहर आए और राजकुमार को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी भाग गए।
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि राजकुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मौके से भागे दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा
बताया जा रहा है आरोपी राजकुमार की जमकर की पिटाई की गई है, जिससे काफी चोट आई। पुलिस ने उसे चोपटा के सीएचसी में दाखिल करवाया। जहां से उसे सिरसा रेफर कर दिया। आरोपी का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है।
Trending Videos
इसके बाद उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया, जैसे ही दरवाजा खोला तो आदमपुर निवासी राजकुमार ने उससे गांव माखोसरानी का रास्ता पूछा। इसके बाद उसने गोली चला दी। सुरेश का कहना है कि गनीमत रही की गोली उसे नहीं लगी। शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोग बाहर आए और राजकुमार को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया। जांच अधिकारी अशोक कुमार का कहना है कि राजकुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मौके से भागे दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी को पकड़कर जमकर पीटा
बताया जा रहा है आरोपी राजकुमार की जमकर की पिटाई की गई है, जिससे काफी चोट आई। पुलिस ने उसे चोपटा के सीएचसी में दाखिल करवाया। जहां से उसे सिरसा रेफर कर दिया। आरोपी का पुलिस की निगरानी में उपचार चल रहा है।

चौपटा: घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।