{"_id":"6946e2a5e506cc999d018236","slug":"trees-in-the-middle-of-the-road-are-the-cause-of-accidents-anger-among-the-people-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149829-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सड़क के बीचोबीच पेड़ बने हादसों का कारण, लोगों में रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सड़क के बीचोबीच पेड़ बने हादसों का कारण, लोगों में रोष
विज्ञापन
ऐलनाबाद। सड़क के बीचों-बीच खड़े पेड़। संवाद
विज्ञापन
ऐलनाबाद। शहर की हुडा कॉलोनी के व्यावसायिक क्षेत्र और उपमंडल नागरिक अस्पताल के पीछे वाली गली में लगाए गए पेड़ अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ लगाए जाने के बाद से लेकर अब तक इनकी कटाई-छंटाई नहीं की गई। इसके कारण शाखाएं सड़क तक आ चुकी हैं।
इससे राहगीरों व वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यहां रहने वाले निवासियों ने कई बार संबंधित विभाग व स्थानीय नगरपालिका से पेड़ों की समय-समय पर कटाई करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही छंटाई नहीं की गई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन व नगर पालिका से अपील की है कि जल्द से जल्द पेड़ों की छंटाई कर सड़क को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके।
-- -- -
सड़क पर बहुत कम जगह बची है। रात के समय इन पेड़ों की वजह से सामने से आता वाहन दिखाई नहीं देता। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। - रामलाल मेहता, स्थानीय निवासी।
-- -- -
कॉलोनी में लगे पेड़ों की शाखाएं इतनी बढ़ चुकी हैं कि जमीन पर लग रही हैं और लोगों व वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय ये शाखाएं अंधेरा होने की वजह दिखाई नहीं देती। इससे कोई भी हादसा हो सकता है। वहीं शाखाएं बढ़ने से सड़क भी काफी संकरी हो गई है।- गुरमुख सिंह, निवासी, वार्ड 17।
Trending Videos
इससे राहगीरों व वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। यहां रहने वाले निवासियों ने कई बार संबंधित विभाग व स्थानीय नगरपालिका से पेड़ों की समय-समय पर कटाई करने की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही छंटाई नहीं की गई, तो किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनीवासियों ने प्रशासन व नगर पालिका से अपील की है कि जल्द से जल्द पेड़ों की छंटाई कर सड़क को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि संभावित हादसों से बचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर बहुत कम जगह बची है। रात के समय इन पेड़ों की वजह से सामने से आता वाहन दिखाई नहीं देता। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। - रामलाल मेहता, स्थानीय निवासी।
कॉलोनी में लगे पेड़ों की शाखाएं इतनी बढ़ चुकी हैं कि जमीन पर लग रही हैं और लोगों व वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय ये शाखाएं अंधेरा होने की वजह दिखाई नहीं देती। इससे कोई भी हादसा हो सकता है। वहीं शाखाएं बढ़ने से सड़क भी काफी संकरी हो गई है।- गुरमुख सिंह, निवासी, वार्ड 17।