{"_id":"6946e30379a6ee94750d9c49","slug":"booster-doses-were-administered-to-223-children-aged-five-to-six-years-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149847-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: पांच से छह वर्ष के 223 बच्चों को बूस्टर डोज लगाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: पांच से छह वर्ष के 223 बच्चों को बूस्टर डोज लगाई
विज्ञापन
सिरसा। टीकाकरण करते हुए स्वास्थ्य कर्मी। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सप्ताह के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इसमें जिलेभर के छुटे लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से लक्ष्य को पूरा करते हुए 2411 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। इसमें जिले भर के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण किया गया है। वहीं, 1703 लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगाई गई है।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध करवाना है। वहीं टीकाकरण से छुटे लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान 15 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर चलाया गया था इसमें टीकाकरण से छुटे 2415 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।
इसमें से 2411 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य के करीब रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र में 381 व ग्रामीण में 2030 लाभार्थियों का टीका करण का लाभ ले चुके हैं। ऐसे में 118 के करीब गर्भवती महिलाओं के टीडी-1, टीडी-2, टीडी-बी का टीकाकरण किया गया है।
इसी प्रकार टीकाकरण लाभार्थियों को बूस्टर डोज का भी लाभ मिला है। इसमें टीडी-10 टीकाकरण शहरी क्षेत्र के 81 व ग्रामीण के 863 को लगाया गया है वहीं, टीडी-16 टीकाकरण शहरी क्षेत्र में 66 व ग्रामीण क्षेत्र में 693 लाभार्थियों को लाभ मिला है। वहीं, डीपीटी-बी में पांच से 6 वर्ष के बच्चों में 223 को लाभ इसमें 79 शहरी क्षेत्र व 144 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं।
-- -- -
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान आगे आकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाएं। -
डॉ. प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, नागरिक अस्पताल, सिरसा।
Trending Videos
इस विशेष अभियान का उद्देश्य जिले में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीकाकरण सेवाएं उपलब्ध करवाना है। वहीं टीकाकरण से छुटे लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। इस विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान 15 दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर चलाया गया था इसमें टीकाकरण से छुटे 2415 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें से 2411 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य के करीब रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र में 381 व ग्रामीण में 2030 लाभार्थियों का टीका करण का लाभ ले चुके हैं। ऐसे में 118 के करीब गर्भवती महिलाओं के टीडी-1, टीडी-2, टीडी-बी का टीकाकरण किया गया है।
इसी प्रकार टीकाकरण लाभार्थियों को बूस्टर डोज का भी लाभ मिला है। इसमें टीडी-10 टीकाकरण शहरी क्षेत्र के 81 व ग्रामीण के 863 को लगाया गया है वहीं, टीडी-16 टीकाकरण शहरी क्षेत्र में 66 व ग्रामीण क्षेत्र में 693 लाभार्थियों को लाभ मिला है। वहीं, डीपीटी-बी में पांच से 6 वर्ष के बच्चों में 223 को लाभ इसमें 79 शहरी क्षेत्र व 144 ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण सप्ताह के दौरान आगे आकर स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें और पात्र बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण सुनिश्चित कर इस अभियान को सफल बनाएं। -
डॉ. प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन, नागरिक अस्पताल, सिरसा।