सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   After two years, sanitation workers will now get rain kits in winter.

Sirsa News: दो साल बाद अब सर्दियों में मिलेगी सफाई कर्मचारियों को बरसाती किट

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:26 PM IST
विज्ञापन
After two years, sanitation workers will now get rain kits in winter.
सिरसा। जैकेट का ट्रायल करते कर्मचारी
विज्ञापन
सिरसा। साल 2023 से लंबित सफाई कर्मचारियों की मांग अब पूरी होने जा रही है। कर्मचारियों ने बरसाती किट की मांग थी और नगर परिषद ने अब टेंडर लगाकर कर्मचारियों को यह किट उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए अब यूनियन के पास ट्रायल के तौर पर किट भेजी गई हैं, ताकि इसका सही मूल्यांकन कर उसे फाइनल किया जा सके।
Trending Videos

ऐसे में कर्मचारियों ने भले ही दो साल बारिश का मौसम गुजरने के बाद सर्द मौसम में किट उपलब्ध करवाई हैं। कर्मचारी जूतों, ग्लव्स, मास्क और रिफ्लेक्टर जैकेट का प्रयोग सर्दी के मौसम में भी कर सकते हैं। नगर पालिका सफाई कर्मचारी यूनियन इकाई सिरसा के प्रधान मनोज अठवाल ने बताया कि वर्ष 2023 में कर्मचारियों को सुविधाओं के लिए किट की मांग की गई थी। दो साल तक अधिकारियों ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई।
विज्ञापन
विज्ञापन

हाल ही में जब आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी तो कार्यकारी अधिकारी सुनील रंगा ने हमारी मांगों को गंभीरता से लेते हुए किट उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही जैम पोर्टल के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के लिए किट का टेंडर लगाया गया और किट कर्मचारियों तक जल्द ही पहुंच जाएगी। किट के सैंपल उनके पास पहुंच गए हैं और उनकी जांच की जा रही है। जल्द ही सैंपल का चयन कर्मचारियों से करवाकर उसे फाइनल कर दिया जाएगा।
ये है किट में सामान
- बरसाती जैकेट
- जूते
- मास्क
- दस्ताने
- रिफ्लेक्टर जैकेट
करीब 192 कर्मचारियों को होगा फायदा
प्रधान ने बताया कि 192 कर्मचारियों को किट से फायदा होगा। बरसाती जैकेट को छोड़कर कर्मचारी जूतों, ग्लव्स, मास्क और रिफ्लेक्टर जैकेट का प्रयोग सर्द मौसम में भी कर सकते हैं। सर्द मौसम में उन्हें सफाई करने में आसानी होगी और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने बताया कि निजी एजेंसी की ओर से सफाई कर्मचारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। मास्क व रिफ्लेक्टर जैकेट कुछ ही कर्मचारियों को दी गई है। उन्हें अन्य कोई सुविधा नहीं दी गई और इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रशासन से मांग है कि निजी एजेंसी भी कर्मचारियों को ड्रेस के साथ किट उपलब्ध करवाएं।
---

कर्मचारियों की मांग के अनुरूप उन्हें किट उपलब्ध करवाई गई है। पूर्व में भले ही देरी हो गई हो, अब उनकी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा। शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने में उनका मुख्य रोल है। वह स्वस्थ व सुरक्षित होंगे, तभी शहर स्वस्थ रहेगा।
- सुनील रंगा, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article