{"_id":"6930797eae4b43ad950c1d60","slug":"construction-work-worth-rs-17-lakh-started-at-bhangu-stadium-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148775-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: भंगू स्टेडियम में शुरू हुआ 17 लाख का निर्माण कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: भंगू स्टेडियम में शुरू हुआ 17 लाख का निर्माण कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। खेल स्टेडियम की स्थिति के संबंध में खेल मंत्री गौरव गौतम और उपायुक्त शांतनु शर्मा ने खेल अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। इसमें सामने आया कि बीएंडआर विभाग की ओर से भंगू स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। उन्होंने कोताही बरतने पर अधिकारियों
की
खिंचाई करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए।
ऐसे में अब करीब 17 लाख रुपये से भंगू स्टेडियम का काम शुरू हो गया है। हालांकि, इसी तरह के कई स्टेडियम हैं, जिनको अभी विकास कार्यों का इंतजार है। गांवों और शहर के स्टेडियम के विकास कार्यों के खर्च के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भी मुख्यालय भेजी गई है। खेलों पर अधिकारियों व खेल मंत्री की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद जगी है कि खेल स्टेडियमों के विकास व मरम्मत के लिए इस बार सरकार पैसा जारी करेगी। लंबे समय से विकास कार्यों का पैसा जारी नहीं हुआ है और कुछ खेल स्टेडियमों के बदतर हालात हैं।
16 लाख 97 हजार से होगा विकास कार्य
गांव भंगू के खेल स्टेडियम में लंबे समय से लंबित पड़ा शेड, सीढ़ियां और स्टेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। खेल विभाग की ओर से स्वीकृत करीब 16 लाख 97 हजार रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य को पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग ने शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही विकास कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। यह मामला तब गरमाया जब खिलाड़ियों व ग्राम पंचायत ने इसकी शिकायत सीधे खेल मंत्री व जिला उपायुक्त तक पहुंचाई। दोनों अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई और काम तत्काल शुरू करने के आदेश दिए। आदेश का असर यह हुआ कि रविवार को ही बीएंडआर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शेड, दर्शक सीढ़ियां व स्टेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
इन स्टेडियमों की मरम्मत के लिए मांगा है बजट
स्टेडियम का नाम-- -- राशि
शहीद भगत सिंह खेल परिसर सिरसा - 77.72 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर कंवरपुरा-- 19.52 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर धोलपालियां-- 8.60 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर जमाल-- 7.29 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर नुहियांवाली-- 16.48 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर सुखचैन-- 17.48 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर गंगा-- 27.25 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर गोदिकां-- 27.08 लाख रुपये
खेल परिसर रानियां-- 15.86 लाख रुपये
हॉकी एस्ट्रोटर्फ जीवननगर-- 42.82 लाख रुपये
श्री गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली-- 133.19 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर बालासर-- 31.51 लाख रुपये
बडागुढ़ा स्टेडियम-- 5.94 लाख रुपये
बप्पां स्टेडियम-- 3.81 लाख रुपये
Trending Videos
की
खिंचाई करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दिए।
ऐसे में अब करीब 17 लाख रुपये से भंगू स्टेडियम का काम शुरू हो गया है। हालांकि, इसी तरह के कई स्टेडियम हैं, जिनको अभी विकास कार्यों का इंतजार है। गांवों और शहर के स्टेडियम के विकास कार्यों के खर्च के बारे में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भी मुख्यालय भेजी गई है। खेलों पर अधिकारियों व खेल मंत्री की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद जगी है कि खेल स्टेडियमों के विकास व मरम्मत के लिए इस बार सरकार पैसा जारी करेगी। लंबे समय से विकास कार्यों का पैसा जारी नहीं हुआ है और कुछ खेल स्टेडियमों के बदतर हालात हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
16 लाख 97 हजार से होगा विकास कार्य
गांव भंगू के खेल स्टेडियम में लंबे समय से लंबित पड़ा शेड, सीढ़ियां और स्टेज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। खेल विभाग की ओर से स्वीकृत करीब 16 लाख 97 हजार रुपये की लागत से होने वाले इस कार्य को पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग ने शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही विकास कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। यह मामला तब गरमाया जब खिलाड़ियों व ग्राम पंचायत ने इसकी शिकायत सीधे खेल मंत्री व जिला उपायुक्त तक पहुंचाई। दोनों अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को कड़ी फटकार लगाई और काम तत्काल शुरू करने के आदेश दिए। आदेश का असर यह हुआ कि रविवार को ही बीएंडआर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शेड, दर्शक सीढ़ियां व स्टेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
इन स्टेडियमों की मरम्मत के लिए मांगा है बजट
स्टेडियम का नाम
शहीद भगत सिंह खेल परिसर सिरसा - 77.72 लाख रुपये
राजीव गांधी खेल परिसर कंवरपुरा
राजीव गांधी खेल परिसर धोलपालियां
राजीव गांधी खेल परिसर जमाल
राजीव गांधी खेल परिसर नुहियांवाली
राजीव गांधी खेल परिसर सुखचैन
राजीव गांधी खेल परिसर गंगा
राजीव गांधी खेल परिसर गोदिकां
खेल परिसर रानियां
हॉकी एस्ट्रोटर्फ जीवननगर
श्री गुरु गोबिंद सिंह खेल स्टेडियम डबवाली
राजीव गांधी खेल परिसर बालासर
बडागुढ़ा स्टेडियम
बप्पां स्टेडियम