{"_id":"69307af5871ba9b51909ae27","slug":"cash-stolen-from-shop-and-bike-stolen-from-two-places-sirsa-news-c-128-1-sir1004-148789-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: दुकान से नकदी और दो जगह से बाइक चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: दुकान से नकदी और दो जगह से बाइक चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरसा। जिले में विभिन्न स्थानों पर चोरों ने तीन वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान से नकदी और दो जगह से बाइक चुराई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना में पुलिस को दी शिकायत में शहर की फैशन कैंप वाली गली निवासी ललित मोहन ने बताया कि उसकी बरनाला रोड स्थित अप्सरा स्वीट्स के नाम से दुकान है।
सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों दुकान के शटर का ताला तोड़कर 900 रुपये चुराकर ले गए। मंगलवार सुबह घटना का पता चला। इसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। दूसरी घटना में चोर मैरिज पैलेस के बाहर से एक बाइक चुराकर ले गए। शिकायतकर्ता सूरतगढि़या बाजार सिरसा निवासी मोहन जोशी ने बताया कि वह 29 नवंबर को सिकंदरपुर स्थित पर्ल रिजोर्ट में आयोजित शादी समारोह में गया था। उसने पैलेस के बार अपना बाइक खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक गायब मिला।
पार्किंग से अस्पताल कर्मी का चुराया बाइक
तीसरी घटना में गांव ओटू के निशान सिंह ने बताया कि वह सिरसा के संजीवनी अस्पताल में का काम करता है। 29 नवंबर को वह अस्पताल में गया था। सुबह के समय उसने अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन सुबह पार्किंग में जाकर देखा तो बाइक नहीं मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी प्रदीप का कहना है कि जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
सोमवार देर रात को अज्ञात लोगों दुकान के शटर का ताला तोड़कर 900 रुपये चुराकर ले गए। मंगलवार सुबह घटना का पता चला। इसके बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। दूसरी घटना में चोर मैरिज पैलेस के बाहर से एक बाइक चुराकर ले गए। शिकायतकर्ता सूरतगढि़या बाजार सिरसा निवासी मोहन जोशी ने बताया कि वह 29 नवंबर को सिकंदरपुर स्थित पर्ल रिजोर्ट में आयोजित शादी समारोह में गया था। उसने पैलेस के बार अपना बाइक खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद बाहर आया तो बाइक गायब मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पार्किंग से अस्पताल कर्मी का चुराया बाइक
तीसरी घटना में गांव ओटू के निशान सिंह ने बताया कि वह सिरसा के संजीवनी अस्पताल में का काम करता है। 29 नवंबर को वह अस्पताल में गया था। सुबह के समय उसने अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की थी। अगले दिन सुबह पार्किंग में जाकर देखा तो बाइक नहीं मिला। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। जांच अधिकारी प्रदीप का कहना है कि जल्द ही चोर की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।