सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Eight case files were placed in the Lok Adalat, one prisoner was released.

Sirsa News: लोक अदालत में आठ केसों की फाइलें रखी, एक कैदी रिहा

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
Eight case files were placed in the Lok Adalat, one prisoner was released.
सिरसा।  जिला जेल में लोक अदालत में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सच
विज्ञापन
सिरसा। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बुधवार को जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं प्राधिकरण के सचिव प्रवेश सिंगला ने बताया कि जेल लोक अदालत में आठ केसों की फाइलें रखी गई और एक केस का निपटारा कर एक कैदी को रिहा कर दिया गया।
Trending Videos

उन्होंने बताया कि हर माह दो बार जेल लोक अदालत लगाई जाती है, जोकि माह के प्रथम बुधवार व तीसरे बुधवार को लगती है। उन्होंने बताया कि छोटे केसों में लंबे समय से जेल में बंद बंदियों को रिहा किया जाता है। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला के निर्देशानुसार रिटेनर एडवोकेट रोहित कुमार ने कोर्ट परिसर में एक हेल्प डेस्क का आयोजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर उन्होंने आमजन को आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों, सरकारी विभागों इत्यादि के उच्च अधिकारियों के साथ सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास किया जाता है। इसमें आम जनता को अधिकतम छूट एवं वाहन बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व पंचायती राज, आम जनता को लोन रिकवरी केस में अधिकतम छूट वाहन दुर्घटना मुआवजा में अधिकतम मुआवजा आपसी सहमति के आधार पर दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि छोटे अपराधों में ट्रैफिक चालान व इत्यादि मामलों के निपटारे में रियायत एवं नरमी बरती जाएगी। उन्होंने आमजन से लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया और बताया कि कोई भी कानूनी जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 व नालसा हेल्पलाइन 15100 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed