{"_id":"686c0a4d391dd7521d0e297f","slug":"electricity-will-become-out-of-reach-madan-sirsa-news-c-128-1-slko1008-140469-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहुंच से बाहर हो जाएगी बिजली : मदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहुंच से बाहर हो जाएगी बिजली : मदन
विज्ञापन

बैठक में भाग लेतें हुए कर्मचारी।
सिरसा। केंद्र सरकार हरियाणा सरकार की नीतियों के खिलाफ ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की सिरसा सर्कल में बैठक हुई। सर्कल सचिव मदन लाल व मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह बेदी ने कहा कि निजीकरण से बिजली आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूरे देश के बिजली ढांचे को बड़े-बड़े पूंजी पत्तियों के हाथों में सौंपने का काम कर रही है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली पर प्राइवेट कंपनियों का कब्जा होने के बाद देश का औद्योगिक क्षेत्र बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएगा। जबरदस्ती आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लागू की जा रही है, जो गलत है।
बिजली निगम में काम करने वाले कर्मचारियों पर यह नीति लागू नहीं होनी चाहिए। पुरानी पेंशन को लागू किया जाए, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, लाइन पर काम करते समय अचानक दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए। आम जनता को सस्ते रेट में बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
इन तमाम मांगों के लिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी आम जनता 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इस मौके पर अजय पासी, मनमोहन सिंह, लखवीर सिंह, सुखदेव सिंह, बाबू लाल, मदन लाल, अशोक पटवारी, मीत चंद, जगतार सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार पूरे देश के बिजली ढांचे को बड़े-बड़े पूंजी पत्तियों के हाथों में सौंपने का काम कर रही है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिजली पर प्राइवेट कंपनियों का कब्जा होने के बाद देश का औद्योगिक क्षेत्र बर्बाद होने की कगार पर पहुंच जाएगा। जबरदस्ती आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर नीति लागू की जा रही है, जो गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिजली निगम में काम करने वाले कर्मचारियों पर यह नीति लागू नहीं होनी चाहिए। पुरानी पेंशन को लागू किया जाए, आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए, लाइन पर काम करते समय अचानक दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है शहीद का दर्जा दिया जाए, परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए। आम जनता को सस्ते रेट में बिजली उपलब्ध करवाई जाए।
इन तमाम मांगों के लिए किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी आम जनता 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 25 करोड़ से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे। इस मौके पर अजय पासी, मनमोहन सिंह, लखवीर सिंह, सुखदेव सिंह, बाबू लाल, मदन लाल, अशोक पटवारी, मीत चंद, जगतार सिंह आदि मौजूद रहे।