{"_id":"69307937b5e745b6d507d548","slug":"falling-temperatures-and-fog-halt-train-operations-leaving-passengers-in-a-fix-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148816-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गिरते तापमान व धुंध ने रोके ट्रेनों के पहिये, यात्री परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गिरते तापमान व धुंध ने रोके ट्रेनों के पहिये, यात्री परेशान
विज्ञापन
सिरसा। सुबह के समय खेतों में छाई धुंध। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिले में मौसम में धुंध व कोहरे के कारण ट्रेनों के पहिये थमने लगे हैं। इसके चलते सिरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट से पहुंच रही हैं, जिससे स्टेशन पर ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को देरी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में बुधवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया है।
ऐसे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में करीब 18 डिग्री का अंतर आ रहा है। दिन-रात के तापमान में अंतर के कारण अलसुबह मौसम में छाई धुंध ने रेल सेवाओं को प्रभावित कर दिया है। धुंध के चलते कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लंबी दूरी की ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी से चल रहीं
धुंध के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। आने वाले दिनों में बढ़ती धुंध और कोहरे के कारण और भी ट्रेनें लेट होने की संभावना है। सिरसा में गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे की देरी से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे पहुंचनी थी, लेकिन दोपहर 2:23 बजे सिरसा स्टेशन पर पहुंची और 2:28 पर सिरसा स्टेशन से रवाना हुई है। जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4 मिनट की देरी से सिरसा पहुंची और 10 मिनट की देरी से रवाना हुई। इसकी समय सारिणी अनुसार सिरसा पहुंचने का समय शाम 3:55 बजे था, लेकिन ट्रेन 3:59 बजे पहुंची और 4:10 बजे रवाना हुई। इसी प्रकार श्री गंगानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 34 मिनट की देरी से चल रही है। इसके सिरसा स्टेशन पर पहुंचने का सही समय शाम 6 बजे है, लेकिन यह सिरसा स्टेशन पर शाम 6 बजकर 34 मिनट पर पहुंची और 7 बजकर 01 मिनट पर सिरसा से रवाना हुई है।
Trending Videos
ऐसे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में करीब 18 डिग्री का अंतर आ रहा है। दिन-रात के तापमान में अंतर के कारण अलसुबह मौसम में छाई धुंध ने रेल सेवाओं को प्रभावित कर दिया है। धुंध के चलते कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबी दूरी की ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी से चल रहीं
धुंध के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें 20 से 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। आने वाले दिनों में बढ़ती धुंध और कोहरे के कारण और भी ट्रेनें लेट होने की संभावना है। सिरसा में गोरखधाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे की देरी से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे पहुंचनी थी, लेकिन दोपहर 2:23 बजे सिरसा स्टेशन पर पहुंची और 2:28 पर सिरसा स्टेशन से रवाना हुई है। जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4 मिनट की देरी से सिरसा पहुंची और 10 मिनट की देरी से रवाना हुई। इसकी समय सारिणी अनुसार सिरसा पहुंचने का समय शाम 3:55 बजे था, लेकिन ट्रेन 3:59 बजे पहुंची और 4:10 बजे रवाना हुई। इसी प्रकार श्री गंगानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 34 मिनट की देरी से चल रही है। इसके सिरसा स्टेशन पर पहुंचने का सही समय शाम 6 बजे है, लेकिन यह सिरसा स्टेशन पर शाम 6 बजकर 34 मिनट पर पहुंची और 7 बजकर 01 मिनट पर सिरसा से रवाना हुई है।