{"_id":"6925ee2063a6ecae0b0de79b","slug":"gjus-ranking-is-a-result-of-vc-bishnois-efficient-leadership-charandas-athwal-sirsa-news-c-21-hsr1005-757418-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीजेयू को रैकिंग मिलना वीसी बिश्नोई के कुशल नेतृत्व का परिणाम : चरणदास अठवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीजेयू को रैकिंग मिलना वीसी बिश्नोई के कुशल नेतृत्व का परिणाम : चरणदास अठवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी-एशिया रैंकिंग 2026 में 1001–1100वीं श्रेणी में स्थान मिलने पर गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने प्रसन्नता जताई है। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान चरणदास अठवाल ने कहा कि यह उपलब्धि कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के कुशल नेतृत्व और शिक्षकों व गैर शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि प्रो. बिश्नोई के नेतृत्व में जीजेयू लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत बना रहा है। क्यूएस द्वारा जारी सूची में जीजेयू को भारत में 181वां स्थान मिला है, जो पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहली बार शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
संघ के पदाधिकारी उप प्रधान नेकीराम, महासचिव राममेहर दुहन, कैशियर ईश्वर धुड़ा, सचिव माया देवी और सह सचिव मनीष भारद्वाज ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह मान्यता शोध गुणवत्ता, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में किए गए प्रयासों की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. बिश्नोई के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय व छात्र हित में किए गए कार्यों की बदौलत ही यह संभव हुआ है। पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. नर्सी राम बिश्नोई सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि प्रो. बिश्नोई के नेतृत्व में जीजेयू लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता हासिल कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत बना रहा है। क्यूएस द्वारा जारी सूची में जीजेयू को भारत में 181वां स्थान मिला है, जो पूरे विश्वविद्यालय समुदाय के लिए गर्व का क्षण है। क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहली बार शामिल होना विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ के पदाधिकारी उप प्रधान नेकीराम, महासचिव राममेहर दुहन, कैशियर ईश्वर धुड़ा, सचिव माया देवी और सह सचिव मनीष भारद्वाज ने भी खुशी जताते हुए कहा कि यह मान्यता शोध गुणवत्ता, शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार की दिशा में किए गए प्रयासों की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. बिश्नोई के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय व छात्र हित में किए गए कार्यों की बदौलत ही यह संभव हुआ है। पदाधिकारियों ने कुलपति प्रो. नर्सी राम बिश्नोई सहित सभी शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।