{"_id":"6925edb1fcf397d0360f2ac3","slug":"members-of-the-family-that-built-the-shiva-temple-leveled-allegations-against-the-management-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148311-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: शिव मंदिर बनाने वाले परिवार के सदस्यों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: शिव मंदिर बनाने वाले परिवार के सदस्यों ने प्रबंधन पर लगाए आरोप
विज्ञापन
सिरसा। शिवपुरी रोड पर श्री गौशाला परिसर में प्रदर्शन करते हुए शहरवासी। स्वयं
विज्ञापन
सिरसा। शिवपुरी रोड पर श्री गोशाला परिसर में प्राचीन शिव मंदिर में लगे शिवलिंग को हटाने के विरोध में धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। शिव मंदिर बनाने वाले परिवार के सदस्यों ने शिवपुरी प्रांगण में धरना दिया और शिवपुरी प्रबंधन पर आरोप लगाए। धरने को पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने भी अपना समर्थन दिया।
हरपत राय के पौत्र भवानी शंकर ने आरोप लगाया कि गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने उनको बुलाकर मंदिर को यहां से हटाने की बात कही। भवानी शंकर ने कहा कि उसे यह कहा गया कि शिवलिंग को उठाकर ले जाओ। उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी गई। भवानी शंकर साहुवाला ने बताया कि इस मंदिर के लिए उनके पुरखों ने डेढ़ एकड़ जमीन दी थी।
उनके परिवार के सदस्य सुबह शाम यहां धूप-बत्ती व पूजा आरती करते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक भी यहां किया जाता था। इस मंदिर के प्रति उनमें अगाध आस्था है। उन्होंने गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया और सचिव प्रेम कंदोई उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि गोशाला मंदिर की जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं, हमारी आस्था पर हमला न हो। इस मंदिर और शिवलिंग को यहीं स्थापित रहने दिया जाए। आज धरने में भंवरलाल जोशी, बलदेव सैनी, बाबूलाल सैनी, सोहनलाल सैनी, गंगाधर शर्मा, विनोद गोयल चिड़ावा वाले, अनिल वर्मा, हर्ष कंबोज सहित गोशाला मोहल्ले से अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।
Trending Videos
हरपत राय के पौत्र भवानी शंकर ने आरोप लगाया कि गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया ने उनको बुलाकर मंदिर को यहां से हटाने की बात कही। भवानी शंकर ने कहा कि उसे यह कहा गया कि शिवलिंग को उठाकर ले जाओ। उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करवाने की धमकी भी दी गई। भवानी शंकर साहुवाला ने बताया कि इस मंदिर के लिए उनके पुरखों ने डेढ़ एकड़ जमीन दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनके परिवार के सदस्य सुबह शाम यहां धूप-बत्ती व पूजा आरती करते हैं। शिवलिंग पर जलाभिषेक भी यहां किया जाता था। इस मंदिर के प्रति उनमें अगाध आस्था है। उन्होंने गोशाला के प्रधान राजेंद्र रातुसरिया और सचिव प्रेम कंदोई उनकी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं, जो सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि गोशाला मंदिर की जमीन से उनका कोई लेना-देना नहीं, हमारी आस्था पर हमला न हो। इस मंदिर और शिवलिंग को यहीं स्थापित रहने दिया जाए। आज धरने में भंवरलाल जोशी, बलदेव सैनी, बाबूलाल सैनी, सोहनलाल सैनी, गंगाधर शर्मा, विनोद गोयल चिड़ावा वाले, अनिल वर्मा, हर्ष कंबोज सहित गोशाला मोहल्ले से अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।