सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Sewerage line not completed, bypass will take time to open

Sirsa News: सीवरेज लाइन का नहीं हुआ पूरा, बाईपास खुलने में लगेगा वक्त

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
Sewerage line not completed, bypass will take time to open
सिरसा। चतरगढ़पट्टी फाटक के पास चलता लाइन दुरुस्त कर चेम्बर बिछाने का काम। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। चतरगढ़पट्टी फाटक से ठीक पहले जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य लाइन की दिशा बदलने का काम जारी है। इस कारण 4 नवंबर से मिनी बाईपास को बंद किया हुआ है। वाहन चालकों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी दो से तीन दिनों तक वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
Trending Videos

मंगलवार को सीवरेज लाइन के मुख्य चैंबर बनाने का काम जारी रहा। जल्द मैटीरियल सुखाने के लिए सोडा पाउडर डालकर निर्माण किया जा रहा है। इससे तेजी से सीमेंट मैटीरियल सूख जाता है। वहीं, दूसरी ओर फाटक एरिया से जलघर के पीछे से चतरगढ़पट्टी होकर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों का आवागमन जारी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि, मशीन से काम व खोदाई के बाद भी कुछ वाहन जान की परवाह किए हुए भी जबरदस्ती खोदाई का एरिया पार कर दूसरी ओर जाते हुए नजर आए। बार-बार समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि एक सप्ताह में काम पूरा करने के दावे के बाद 20 दिन से ऊपर का वक्त गुजर चुका है।
मुख्य लाइन को बदला उलझन भरा काम
अधिकारियों की मानें तो मुख्य लाइन को बदलने में वक्त हमेशा लगता है। यह कोई नई बात नहीं हैं, क्योंकि पुरानी लाइन से पानी लीकेज और आसपास के एरिया की पेयजल टूटने की समस्या आती ही है। इसलिए इस लाइन बदलने के काम पर 20 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया है। तीन से चार दिन पानी निकालने में लग गए थे।
कचहरी रोड अंडर पास काम जल्द होगा शुरू
जेई देवकर्ण ने बताया कि मिनी बाईपास से लाइन बदलने का काम पूरा होने के बाद ही कचहरी अंडरपास के लिए लाइन बदलने का काम शुरू किया जाएगा। उस लाइन बदलने के काम में डेढ़ से दो माह का वक्त लगेगा। हालांकि, वहां पर यातायात व्यवस्था एक सप्ताह या 10 दिन ही बाधित होगी। इसके अलावा कोई दिक्कत वहां पर आमजन को नहीं आएगी।
---
चैंबर बनाने का काम जारी है। सबकुछ सही रहा तो दो से तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मिनी बाईपास के रास्ते को दुरुस्त कर आवागमन शुरू करवाया जाएगा।
- रायसिंह सिद्धू, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article