{"_id":"6925eda8bb8f18da6a020dfd","slug":"sewerage-line-not-completed-bypass-will-take-time-to-open-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148303-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: सीवरेज लाइन का नहीं हुआ पूरा, बाईपास खुलने में लगेगा वक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: सीवरेज लाइन का नहीं हुआ पूरा, बाईपास खुलने में लगेगा वक्त
विज्ञापन
सिरसा। चतरगढ़पट्टी फाटक के पास चलता लाइन दुरुस्त कर चेम्बर बिछाने का काम। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। चतरगढ़पट्टी फाटक से ठीक पहले जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुख्य लाइन की दिशा बदलने का काम जारी है। इस कारण 4 नवंबर से मिनी बाईपास को बंद किया हुआ है। वाहन चालकों व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अभी दो से तीन दिनों तक वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
मंगलवार को सीवरेज लाइन के मुख्य चैंबर बनाने का काम जारी रहा। जल्द मैटीरियल सुखाने के लिए सोडा पाउडर डालकर निर्माण किया जा रहा है। इससे तेजी से सीमेंट मैटीरियल सूख जाता है। वहीं, दूसरी ओर फाटक एरिया से जलघर के पीछे से चतरगढ़पट्टी होकर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों का आवागमन जारी रहा।
हालांकि, मशीन से काम व खोदाई के बाद भी कुछ वाहन जान की परवाह किए हुए भी जबरदस्ती खोदाई का एरिया पार कर दूसरी ओर जाते हुए नजर आए। बार-बार समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि एक सप्ताह में काम पूरा करने के दावे के बाद 20 दिन से ऊपर का वक्त गुजर चुका है।
मुख्य लाइन को बदला उलझन भरा काम
अधिकारियों की मानें तो मुख्य लाइन को बदलने में वक्त हमेशा लगता है। यह कोई नई बात नहीं हैं, क्योंकि पुरानी लाइन से पानी लीकेज और आसपास के एरिया की पेयजल टूटने की समस्या आती ही है। इसलिए इस लाइन बदलने के काम पर 20 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया है। तीन से चार दिन पानी निकालने में लग गए थे।
कचहरी रोड अंडर पास काम जल्द होगा शुरू
जेई देवकर्ण ने बताया कि मिनी बाईपास से लाइन बदलने का काम पूरा होने के बाद ही कचहरी अंडरपास के लिए लाइन बदलने का काम शुरू किया जाएगा। उस लाइन बदलने के काम में डेढ़ से दो माह का वक्त लगेगा। हालांकि, वहां पर यातायात व्यवस्था एक सप्ताह या 10 दिन ही बाधित होगी। इसके अलावा कोई दिक्कत वहां पर आमजन को नहीं आएगी।
-- -
चैंबर बनाने का काम जारी है। सबकुछ सही रहा तो दो से तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मिनी बाईपास के रास्ते को दुरुस्त कर आवागमन शुरू करवाया जाएगा।
- रायसिंह सिद्धू, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग
Trending Videos
मंगलवार को सीवरेज लाइन के मुख्य चैंबर बनाने का काम जारी रहा। जल्द मैटीरियल सुखाने के लिए सोडा पाउडर डालकर निर्माण किया जा रहा है। इससे तेजी से सीमेंट मैटीरियल सूख जाता है। वहीं, दूसरी ओर फाटक एरिया से जलघर के पीछे से चतरगढ़पट्टी होकर दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों का आवागमन जारी रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, मशीन से काम व खोदाई के बाद भी कुछ वाहन जान की परवाह किए हुए भी जबरदस्ती खोदाई का एरिया पार कर दूसरी ओर जाते हुए नजर आए। बार-बार समझाने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं हैं। क्योंकि एक सप्ताह में काम पूरा करने के दावे के बाद 20 दिन से ऊपर का वक्त गुजर चुका है।
मुख्य लाइन को बदला उलझन भरा काम
अधिकारियों की मानें तो मुख्य लाइन को बदलने में वक्त हमेशा लगता है। यह कोई नई बात नहीं हैं, क्योंकि पुरानी लाइन से पानी लीकेज और आसपास के एरिया की पेयजल टूटने की समस्या आती ही है। इसलिए इस लाइन बदलने के काम पर 20 दिन से ज्यादा का वक्त लग गया है। तीन से चार दिन पानी निकालने में लग गए थे।
कचहरी रोड अंडर पास काम जल्द होगा शुरू
जेई देवकर्ण ने बताया कि मिनी बाईपास से लाइन बदलने का काम पूरा होने के बाद ही कचहरी अंडरपास के लिए लाइन बदलने का काम शुरू किया जाएगा। उस लाइन बदलने के काम में डेढ़ से दो माह का वक्त लगेगा। हालांकि, वहां पर यातायात व्यवस्था एक सप्ताह या 10 दिन ही बाधित होगी। इसके अलावा कोई दिक्कत वहां पर आमजन को नहीं आएगी।
चैंबर बनाने का काम जारी है। सबकुछ सही रहा तो दो से तीन दिन में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद मिनी बाईपास के रास्ते को दुरुस्त कर आवागमन शुरू करवाया जाएगा।
- रायसिंह सिद्धू, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग