सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   The Law Department of the University won the runner-up trophy in the National Moot Court.

Sirsa News: राष्ट्रीय मूक कोर्ट में रनर अप ट्रॉफी विवि के लॉ विभाग ने जीती

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:06 PM IST
विज्ञापन
The Law Department of the University won the runner-up trophy in the National Moot Court.
सिरसा। राष्ट्रीय मूक कोर्ट में रनर अप टीम के साथ कुलपति विजय कुमार व अन्य । प्रवक्ता
विज्ञापन
सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग की मूट कोर्ट टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। स्वामी देवी दयाल लॉ कॉलेज, पंचकूला की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा किया।
Trending Videos

विभागाध्यक्ष प्रो. उमेद सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्य सहित देशभर की 20 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विधि विभाग की दो टीमों ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और सभी महत्वपूर्ण श्रेणियों में पुरस्कार अपने नाम किए। टीम का नेतृत्व विभाग के प्राध्यापक डॉ. विकास पूनिया ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीए एलएलबी नौंवे सेमेस्टर की छात्रा कशिश भटनागर और बीए एलएलबी पांचवें सेमेस्टर के छात्र क्रिश शर्मा और मंजीत कंबोज की प्रथम टीम ने प्रभावशाली विधिक तर्क, शोध क्षमता और प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय मूक कोर्ट में रनर अप ट्रॉफी पर विवि के लॉ विभाग की टीम ने कब्जा किया।
विभाग की दूसरी टीम, जिसमें बीएएलएलबी पांचवें सेमेस्टर की छात्राएं वृंदा शर्मा और ऋचा कंबोज ओर एलएलबी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शानू सिंगला शामिल थीं। प्रतियोगिता का मूल्यांकन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति हरकेश मनुजा, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता विशाल व प्रिंसिपल रिचा रंजन की ओर से किया गया।


टीम इंचार्ज डॉ. विकास पूनिया ने बताया कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता छात्रों को व्यावहारिक न्यायालयीय अनुभव प्रदान करती है और उन्हें एक सक्षम, आत्मविश्वासी और उत्तरदायी विधिक पेशेवर बनने की दिशा में तैयार करती है। समापन समारोह में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधि विभाग के प्राध्यापक डॉ. अनिल घंघास, डॉ. ज्योत्सना चौधरी, डॉ. नरेंद्र कुमार और डॉ. वकील मेहरा भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed