{"_id":"69234f1465db9cab450dcfe3","slug":"instructions-to-go-to-village-salamkheda-and-distribute-ration-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148235-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: गांव सालमखेड़ा में जाकर राशन बांटने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: गांव सालमखेड़ा में जाकर राशन बांटने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
ओढां। सालमखेड़ा की ग्राम पंचायत व ओढां के राशन डिपो संचालक के मध्य कुछ दिनों से चल रहे वाद विवाद के बाद सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र ने ओढां के डिपो संचालक को सालमखेड़ा का राशन उनके गांव में जाकर बांटने के निर्देश दिए। साथ ही सरपंच को राशन वितरण में सहयोग करने को कहा है, लेकिन सालमखेड़ा के पात्र फिर भी राशन लेने के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर दूसरे गांव ओढां में राशन लेने आ रहे हैं।
राशन लेने आए कुछ उपभोक्ताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्या पता गांव में राशन बंटे या न बंटे, कहीं राशन से वंचित न रह जाएं। गांव सालमखेड़ा में कुल 315 पात्र राशन धारक है, जिनमें से अधिकांश परिवार ऐसे हैं जो सिर्फ डिपो के राशन पर ही आश्रित हैं। डिपो संचालक मुरारी लाल ने बताया की सीईओ के निर्देशानुसार वे गांव सालमखेड़ा में जाकर राशन बांटेगे।
सरपंच ने उन्हें राशन वितरण की जगह मुहैया करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अब ओढां का राशन बांटा जा रहा है, बीच में सालमखेड़ा के लोग आ रहे हैं उन्हें भी राशन दिया जा रहा है। ओढां में 27 नवंबर तक राशन बांटने के बाद सालमखेड़ा में लगातार तीन दिन तक राशन बांटा जाएगा।
सालमखेड़ा के उपभोक्ता ओढां में राशन लेने आने के लिए परेशान न हों, गांव में ही राशन मिल जाएगा। सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र ने बताया कि डिपो संचालक व पंचायत के बीच थोड़ा वाद विवाद था जो सुलझ गया है। डिपो संचालक गांव सालमखेड़ा में ही राशन बांटेगा। पंचायत उसे जगह मुहैया करवा देगी। किसी भी पात्र को राशन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
Trending Videos
राशन लेने आए कुछ उपभोक्ताओं से बात की गई तो उन्होंने कहा कि क्या पता गांव में राशन बंटे या न बंटे, कहीं राशन से वंचित न रह जाएं। गांव सालमखेड़ा में कुल 315 पात्र राशन धारक है, जिनमें से अधिकांश परिवार ऐसे हैं जो सिर्फ डिपो के राशन पर ही आश्रित हैं। डिपो संचालक मुरारी लाल ने बताया की सीईओ के निर्देशानुसार वे गांव सालमखेड़ा में जाकर राशन बांटेगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरपंच ने उन्हें राशन वितरण की जगह मुहैया करवाने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अब ओढां का राशन बांटा जा रहा है, बीच में सालमखेड़ा के लोग आ रहे हैं उन्हें भी राशन दिया जा रहा है। ओढां में 27 नवंबर तक राशन बांटने के बाद सालमखेड़ा में लगातार तीन दिन तक राशन बांटा जाएगा।
सालमखेड़ा के उपभोक्ता ओढां में राशन लेने आने के लिए परेशान न हों, गांव में ही राशन मिल जाएगा। सीईओ डाॅ. सुभाष चंद्र ने बताया कि डिपो संचालक व पंचायत के बीच थोड़ा वाद विवाद था जो सुलझ गया है। डिपो संचालक गांव सालमखेड़ा में ही राशन बांटेगा। पंचायत उसे जगह मुहैया करवा देगी। किसी भी पात्र को राशन से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।