सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Missing youth's belongings found on canal bank, marriage due in December

Sirsa News: लापता युवक का नहर किनारे मिला सामान, दिसंबर में है शादी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
Missing youth's belongings found on canal bank, marriage due in December
विज्ञापन
डबवली। गांव सुखेराखेड़ा में रविवार सुबह घर से 22 वर्षीय युवक विनोद तालनिया संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। अहम बात यह है कि युवक की छह दिसंबर को शादी होनी थी। राजस्थान कैनाल के किनारे उसकी चप्पल, जैकेट और मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। परिजन और ग्रामीण नहर किनारे उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।
Trending Videos


परिजनों के अनुसार विनोद कुमार शुक्रवार रात को गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। देर रात करीब एक बजे उसने अपनी होने वाली पत्नी को मैसेज किया और बात करने की इच्छा जताई। जवाब में जब उसकी साली ने बताया कि बहन और पिता सो चुके हैं, तो विनोद ने संदेश भेजा कि अब तो शादी पर ही मिलेंगे। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुबह सामान मिलने से फैली अफरा-तफरी रविवार सुबह लगभग 5:15 बजे जब उसकी मां घर लौटी तो विनोद घर पर नहीं था। परिवार ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। कुछ देर बाद ग्रामीणों को राजस्थान कैनाल किनारे मोबाइल, कोट और चप्पल पड़ी मिलीं। मोबाइल ऑन करने पर पुष्टि हुई कि यह सामान विनोद का ही है, जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। चौटाला चौकी से जांच अधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मोबाइल डेटा व कॉल रिकॉर्ड की वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रही है। सभी पहलुओं पर पड़ताल जारी है।

------------------



फेसबुक पोस्ट से बढ़ी चिंता

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात विनोद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर भावुक पोस्ट किया था मां तू हार गई, दुनिया जीत गई। परिजनों का कहना है कि विनोद ने शादी समारोह में पहली बार शराब पी थी और वह आमतौर पर नशे से दूर रहता था। संभव है कि नशे के असर में उसने कुछ गलत कदम उठा लिया हो। परिवार व ग्रामीणों ने गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed