{"_id":"69234edcfa4d712d4301e1ca","slug":"nine-drug-addicts-received-counseling-advice-and-treatment-sirsa-news-c-128-1-sir1002-148225-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नौ नशा पीडि़तों की काउंसिलिंग करवाई, परामर्श व इलाज मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नौ नशा पीडि़तों की काउंसिलिंग करवाई, परामर्श व इलाज मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
डबवाली। नशा मुक्ति टीम ने गांव देसूजोधा व पन्नीवाला मोरिका में नशा पीड़ितों के दरवाजे पर दस्तक देकर 9 नशा पीड़ितों की पहचान की। उनकी काउंसिलिंग करवाकर इलाज शुरू करवाया। टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुग्रीव कुमार ने नशा पीड़ितों के परिवारजनों व गांव के लोगों को नशा से होने वाले शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान बारे विस्तार से बताया।
इस दौरान नशा मुक्त डबवाली अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। सुग्रीव ने बताया कि पीड़ित लोगों में अधिकतर युवा हैं, जो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर कदम बढ़ाए व गांव के सरपंच व गणमान्य लोगों से अपने क्षेत्र में समय-समय पर खेलों का आयोजन करवाने के बारे में कहा गया।
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से नशे से संबंधित सूचना व शिकायतों के लिए शुरू किए गए मानस पोर्टल की जानकारी दी व 1933 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नं, 1933 पर काॅल करें। इसके अलावा अपने नजदीकी थाना व चौकी में इसकी शिकायत बेझिझक होकर दें ।
Trending Videos
इस दौरान नशा मुक्त डबवाली अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। सुग्रीव ने बताया कि पीड़ित लोगों में अधिकतर युवा हैं, जो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है। उन्होंने कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर कदम बढ़ाए व गांव के सरपंच व गणमान्य लोगों से अपने क्षेत्र में समय-समय पर खेलों का आयोजन करवाने के बारे में कहा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से नशे से संबंधित सूचना व शिकायतों के लिए शुरू किए गए मानस पोर्टल की जानकारी दी व 1933 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी,नशा बेचने संबंध में कार्य करता है तो वे नशा से संबंधित शिकायतों के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन नं, 1933 पर काॅल करें। इसके अलावा अपने नजदीकी थाना व चौकी में इसकी शिकायत बेझिझक होकर दें ।