{"_id":"686abef71128cebd6c088995","slug":"nephew-attacked-uncle-with-a-shovel-in-a-land-dispute-died-during-treatment-sirsa-news-c-128-1-svns1027-140446-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जमीनी विवाद में भतीजे का चाचा पर फावड़े से वार, उपचार के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जमीनी विवाद में भतीजे का चाचा पर फावड़े से वार, उपचार के दौरान मौत
विज्ञापन

सिरसा। 10 दिन पहले जमीनी विवाद में चाचा के सिर में फावडा मार दिया था। इससे गंभीर हालात में चाचा को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। शनिवार को उपचार के दौरान घायल चाचा ने दम तोड़ दिया। रविवार को पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया। सब्जी मंडी चौकी पुलिस ने मृतक अजय यादव के चचेरे भाई विनोद यादव के बयान पर आरोपी भतीजे मुकेश उर्फ गुड्डू यादव के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है।
आरोपी मुकेश हादसे के बाद से ही भाग गया था। डेयरी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए गए हैं। इन सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई। पुलिस को दिए बयान में बिहार के गया जिला अंतर्गत तहसील शेरघाटी के गांव बालासोत हाल रामनगरिया स्थित भाटिया डेयरी निवासी विनोद यादव ने बताया कि वह डेयरी पर मजदूरी करता है। उसके साथ डेयरी में उसका चचेरा भाई अजय यादव, भतीजा मुकेश उर्फ गुड्डू यादव, राकेश यादव भी मजदूरी करते हैं।
25 जून की रात्रि करीब 11 बजे डेयरी में अजय, मुकेश व राकेश सहित डेयरी में काम करने वाले अन्य मजदूर भी मौजूद थे। सभी खा पी रहे थे। तभी मुकेश ने अचानक फोन पर अपने घर पर बातचीत की। इसके कुछ मिनट बाद ही उसने चाचा अजय यादव के साथ जमीन की बातचीत करनी शुरू कर दी। वह गाली-गलौज करते हुए बहस करने लगा। इस दौरान चाचा अजय यादव व भतीजे मुकेश यादव में हाथापाई शुरू हो गई।
डेयरी में मौजूद अन्य साथियों ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद मुकेश ने गुस्से में आकर डेयरी में पड़ा हुआ लोहे का टूटा हुआ फावड़ा उठाकर अपने चाचा सिर में दे मारा। सिर में चोट लगने से अजय यादव जमीन पर गिर गया। घायल अजय को उपचार के लिए डबवाली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां पर उसके सिर का ऑपरेशन हुआ। घटना के 10 दिन बाद अस्पताल में भर्ती अजय यादव की उपचार के दौरान शनिवार रात को मौत हो गई।
विनोद के अनुसार, डेयरी में काम करने वाले मुकेश उर्फ गुड्डू यादव ने जमीनी विवाद के चलते अजय यादव के सिर में फावड़ा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विनोद कुमार के बयानों के आधार पर मुकेश कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
आरोपी मुकेश हादसे के बाद से ही भाग गया था। डेयरी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाए गए हैं। इन सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई। पुलिस को दिए बयान में बिहार के गया जिला अंतर्गत तहसील शेरघाटी के गांव बालासोत हाल रामनगरिया स्थित भाटिया डेयरी निवासी विनोद यादव ने बताया कि वह डेयरी पर मजदूरी करता है। उसके साथ डेयरी में उसका चचेरा भाई अजय यादव, भतीजा मुकेश उर्फ गुड्डू यादव, राकेश यादव भी मजदूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
25 जून की रात्रि करीब 11 बजे डेयरी में अजय, मुकेश व राकेश सहित डेयरी में काम करने वाले अन्य मजदूर भी मौजूद थे। सभी खा पी रहे थे। तभी मुकेश ने अचानक फोन पर अपने घर पर बातचीत की। इसके कुछ मिनट बाद ही उसने चाचा अजय यादव के साथ जमीन की बातचीत करनी शुरू कर दी। वह गाली-गलौज करते हुए बहस करने लगा। इस दौरान चाचा अजय यादव व भतीजे मुकेश यादव में हाथापाई शुरू हो गई।
डेयरी में मौजूद अन्य साथियों ने दोनों को अलग कर दिया। इसके बाद मुकेश ने गुस्से में आकर डेयरी में पड़ा हुआ लोहे का टूटा हुआ फावड़ा उठाकर अपने चाचा सिर में दे मारा। सिर में चोट लगने से अजय यादव जमीन पर गिर गया। घायल अजय को उपचार के लिए डबवाली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां पर उसके सिर का ऑपरेशन हुआ। घटना के 10 दिन बाद अस्पताल में भर्ती अजय यादव की उपचार के दौरान शनिवार रात को मौत हो गई।
विनोद के अनुसार, डेयरी में काम करने वाले मुकेश उर्फ गुड्डू यादव ने जमीनी विवाद के चलते अजय यादव के सिर में फावड़ा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विनोद कुमार के बयानों के आधार पर मुकेश कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।