{"_id":"69307946d3a4583e2f033242","slug":"two-medical-store-operators-were-caught-selling-medical-drugs-in-a-car-sirsa-news-c-128-1-slko1008-148805-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: दो मेडिकल स्टोर संचालक पकड़े कार में बेच रहे थे मेडिकल नशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: दो मेडिकल स्टोर संचालक पकड़े कार में बेच रहे थे मेडिकल नशा
विज्ञापन
ओढ़ा। आरोपियों के साथ सीआईए पुलिस। पुलिस
विज्ञापन
ओढां। ओढां में मेडिकल स्टोर चलाने वाले दो व्यक्तियों को सीआईए स्टाफ डबवाली ने मंडी डबवाली से 19 हजार 500 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों व कार सहित काबू किया है। ओढां निवासी विकास उर्फ विक्की व अमनदीप उर्फ गुरप्रीत ने ड्रग्स विभाग की कार्रवाई से डरते हुए अपना मेडिकल स्टोर बंद कर गाड़ी में मेडिकल नशा बेचना शुरू कर दिया।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि उनकी एक टीम मंडी डबवाली में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान गश्त पड़ताल के दौरान मौजूद थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की व अमनदीप उर्फ गुरप्रीत सिंह नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की कालाबाजारी करते हैं। टीम ने नाकाबंदी कर दोनों को कार सहित काबू किया। कार के अंदर गत्ते के बॉक्स में 19,500 गोलियां बरामद हुईं। दवाओं की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दो बार सील हुए मेडिकल तो तीसरी बार खोल लिया
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक है। दोनों के ओढां वन लाइफ मेडिकल व राम मेडिकल हाल के नाम से स्टोर थे। मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग व डबवाली पुलिस की कार्रवाई के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर अलग-अलग समय पर मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए थे। किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दोनों ने मिलकर ओढां में श्रीराम मेडिकल हाल के नाम से नया मेडिकल स्टोर खोल रखा है।
-- --
स्पेयर पार्ट्स के डिब्बे में बेच रहे थे गोलियां
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों से ड्रग्स विभाग और पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ सख्ती की हुई थी। सख्ती के चलते मेडिकल स्टोर सील न हो जाएं, इसलिए उसे बंद किया हुआ था। लोगों की मांग के अनुरूप कार में ही गोलियां बेच रहे थे। पुलिस से बचने के लिए गत्ते के डिब्बे के ऊपर स्पेयर पार्ट्स के स्टीकर व लिखवाकर ओढां एरिया में लोगों तक मांग के अनुरूप पहुंचा रहे थे।
Trending Videos
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि उनकी एक टीम मंडी डबवाली में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के दौरान गश्त पड़ताल के दौरान मौजूद थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि विकास उर्फ विक्की व अमनदीप उर्फ गुरप्रीत सिंह नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की कालाबाजारी करते हैं। टीम ने नाकाबंदी कर दोनों को कार सहित काबू किया। कार के अंदर गत्ते के बॉक्स में 19,500 गोलियां बरामद हुईं। दवाओं की जांच के लिए ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो बार सील हुए मेडिकल तो तीसरी बार खोल लिया
जांच अधिकारी उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि दोनों आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक है। दोनों के ओढां वन लाइफ मेडिकल व राम मेडिकल हाल के नाम से स्टोर थे। मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग व डबवाली पुलिस की कार्रवाई के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर अलग-अलग समय पर मेडिकल स्टोर सील कर दिए गए थे। किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दोनों ने मिलकर ओढां में श्रीराम मेडिकल हाल के नाम से नया मेडिकल स्टोर खोल रखा है।
स्पेयर पार्ट्स के डिब्बे में बेच रहे थे गोलियां
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले 10 से 15 दिनों से ड्रग्स विभाग और पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ सख्ती की हुई थी। सख्ती के चलते मेडिकल स्टोर सील न हो जाएं, इसलिए उसे बंद किया हुआ था। लोगों की मांग के अनुरूप कार में ही गोलियां बेच रहे थे। पुलिस से बचने के लिए गत्ते के डिब्बे के ऊपर स्पेयर पार्ट्स के स्टीकर व लिखवाकर ओढां एरिया में लोगों तक मांग के अनुरूप पहुंचा रहे थे।