{"_id":"6961678dc7b7180b6d008269","slug":"akhil-rana-won-a-bronze-medal-in-the-all-india-inter-university-wrestling-competition-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147929-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में अखिल राणा ने जीता कांस्य पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में अखिल राणा ने जीता कांस्य पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो :02: प्रशिक्षक रविंद्र छिक्कारा के साथ पहलवान अखिल राणा। स्रोत प्रशिक्षक
विज्ञापन
सोनीपत। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में गांव हुल्लाहेड़ी के पहलवान अखिल राणा ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। अखिल राणा ने 82 किलोग्राम भारवर्ग में दमदार मुकाबलों के बीच यह उपलब्धि हासिल की। अखिल राणा वर्तमान में सोनीपत स्थित रविंद्र छिक्कारा कुश्ती अकादमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं।
प्रशिक्षक रविंद्र छिक्कारा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान हुए कड़े मुकाबलों में अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उनकी सफलता मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
पहलवान की इस उपलब्धि पर उनके गांव हुल्लाहेड़ी में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और परिवारजनों ने अखिल राणा की इस सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
प्रशिक्षक रविंद्र छिक्कारा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान हुए कड़े मुकाबलों में अपने विरोधियों को पछाड़ते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। उनकी सफलता मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलवान की इस उपलब्धि पर उनके गांव हुल्लाहेड़ी में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों, खेल प्रेमियों और परिवारजनों ने अखिल राणा की इस सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।