{"_id":"69616b3ec409eaef69021f76","slug":"on-the-death-anniversary-of-chaudhary-chhotu-ram-the-demand-to-make-gohana-a-district-was-raisedon-the-death-anniversary-of-chaudhary-chhotu-ram-the-demand-to-make-gohana-a-district-was-raised-sonipat-news-c-197-1-snp1008-147950-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: चौधरी छोटूराम की पुण्यतिथि पर गोहाना को जिला बनाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: चौधरी छोटूराम की पुण्यतिथि पर गोहाना को जिला बनाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
गोहाना के पुराना बस स्टैंड स्थित चौधरी छोटू राम चौक पर श्रद्धांजलि समारोह में शामिल पूर्व मंत्र
विज्ञापन
गोहाना। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दीनबंधु चौधरी छोटू राम की 80वीं पुण्यतिथि मनाई। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित चौधरी छोटू राम चौक पर श्रद्धांजलि समारोह में गोहाना को जिला बनाने की मांग एक बार फिर मुखर हुई। इसके अलावा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पांच बार के विधायक एवं पूर्व मंत्री जगबीर सिंह मलिक ने कई समस्याओं पर लोगों का ध्यान खींचा।
श्रद्धांजलि समारोह में जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी छोटू राम किसान-मजदूर के मसीहा थे। उन्होंने अपना सारा जीवन कमेरों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। कांग्रेस पार्टी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रही है।
एक सवाल के जवाब में जगबीर मलिक ने कहा कि गोहाना में सारे काम कांग्रेस ने ही करवाए हैं। अगर कांग्रेस नहरी पानी के लिए टैंक की सुविधाएं न देती तो आज गोहाना के लोग पीने के पानी को तरसते। भाजपा ने 10 साल में क्या किया है, गिनकर बताएं। पश्चिमी बाईपास नहीं बना, दो मुख्यमंत्रियों के वादे के बाद भी गोहाना जिला नहीं बन सका।
मिनी बाईपास की सड़क एक साल से खोद रखी है, खानपुर मेडिकल कॉलेज का भी भट्ठा भाजपा सरकार ने बिठा दिया।श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस बैकवर्ड प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव आजाद सिंह दांगी ने कहा कि दीनबंधु चौधरी छोटू राम ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के एक प्रमुख राजनेता एवं विचारक थे।
उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के गरीबों किसानों के हित में काम किया। समारोह में पार्षद निपुण सहरावत, डॉक्टर सुरेश सेतिया, दुष्यंत लठवाल, धर्मपाल लठवाल, जगबीर कुंडू, धर्मवीर मलिक, राजपाल कश्यप, सतबीर रैबारी, बंसी वाल्मीकि और अन्य भी मौजूद रहे।
Trending Videos
श्रद्धांजलि समारोह में जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी छोटू राम किसान-मजदूर के मसीहा थे। उन्होंने अपना सारा जीवन कमेरों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित कर दिया। कांग्रेस पार्टी उन्हीं के दिखाए रास्ते पर चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक सवाल के जवाब में जगबीर मलिक ने कहा कि गोहाना में सारे काम कांग्रेस ने ही करवाए हैं। अगर कांग्रेस नहरी पानी के लिए टैंक की सुविधाएं न देती तो आज गोहाना के लोग पीने के पानी को तरसते। भाजपा ने 10 साल में क्या किया है, गिनकर बताएं। पश्चिमी बाईपास नहीं बना, दो मुख्यमंत्रियों के वादे के बाद भी गोहाना जिला नहीं बन सका।
मिनी बाईपास की सड़क एक साल से खोद रखी है, खानपुर मेडिकल कॉलेज का भी भट्ठा भाजपा सरकार ने बिठा दिया।श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस बैकवर्ड प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव आजाद सिंह दांगी ने कहा कि दीनबंधु चौधरी छोटू राम ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के एक प्रमुख राजनेता एवं विचारक थे।
उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के गरीबों किसानों के हित में काम किया। समारोह में पार्षद निपुण सहरावत, डॉक्टर सुरेश सेतिया, दुष्यंत लठवाल, धर्मपाल लठवाल, जगबीर कुंडू, धर्मवीर मलिक, राजपाल कश्यप, सतबीर रैबारी, बंसी वाल्मीकि और अन्य भी मौजूद रहे।