{"_id":"696169ec382a9b91180791e4","slug":"haryana-teams-leave-for-telangana-for-the-national-netball-championship-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147965-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीमें तेलंगाना रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीमें तेलंगाना रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। तेलंगाना के हैदराबाद में 11 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाली 41वीं राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की पुरुष व महिला टीमें वीरवार को रवाना हुई। इससे पूर्व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय राई में आयोजन हुआ।
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने चयनित खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की व बताया कि हरियाणा की टीमें हमेशा से नेटबॉल में अपना दबदबा बनाए रखती हैं। हमारी टीमें पूरी तरह संतुलित और ऊर्जावान हैं।
यह खिलाड़ी है टीम में शामिल
सीनियर वर्ग की लड़कों की टीम में (कप्तान) सचिन, (उप कप्तान) वीरू, शिव, प्रवीण, आकाश, तरूण, साहिल, अभिमन्यु, लक्ष्य, साहिल, प्रवीण बजरंग हैं। इनके कोच पवन व मैनेजर अशोक कुमार रहेंगे। वहीं सीनियर वर्ग की लड़कियों की टीम में (कप्तान) निशू, (उप कप्तान) अंजू, मधु, पलक, विधि, शिल्पा, मुस्कान, वर्षा, सोमाक्षी, अलका, अनुजा, प्रियंका शामिल रहेंगी, जिनकी कोच शबनम व मैनेजर पूजा रहेंगी।
Trending Videos
हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने चयनित खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की व बताया कि हरियाणा की टीमें हमेशा से नेटबॉल में अपना दबदबा बनाए रखती हैं। हमारी टीमें पूरी तरह संतुलित और ऊर्जावान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खिलाड़ी है टीम में शामिल
सीनियर वर्ग की लड़कों की टीम में (कप्तान) सचिन, (उप कप्तान) वीरू, शिव, प्रवीण, आकाश, तरूण, साहिल, अभिमन्यु, लक्ष्य, साहिल, प्रवीण बजरंग हैं। इनके कोच पवन व मैनेजर अशोक कुमार रहेंगे। वहीं सीनियर वर्ग की लड़कियों की टीम में (कप्तान) निशू, (उप कप्तान) अंजू, मधु, पलक, विधि, शिल्पा, मुस्कान, वर्षा, सोमाक्षी, अलका, अनुजा, प्रियंका शामिल रहेंगी, जिनकी कोच शबनम व मैनेजर पूजा रहेंगी।