{"_id":"69616a510447367040058b68","slug":"the-aunt-and-her-cousin-entered-the-house-and-attacked-the-couple-out-of-revenge-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147932-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मौसी व मौसरे भाई ने घर में घुसकर दंपती पर किया रंजिशन हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मौसी व मौसरे भाई ने घर में घुसकर दंपती पर किया रंजिशन हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 10 Jan 2026 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खरखौदा। गांव जसराणा फिलहाल बरोणा निवासी युवक ने अपनी ही मौसी व मौसेरे भाई पर रंजिशन घर में घुसकर उनपर व उनकी पत्नी पर हमला करने का आरोप लगाया है। कुलवीर का कहना है उनके नाना की पुश्तैनी जमीन के एक हिस्से को बेचने से रंजिश बनाए हुए उसकी मौसी व मौसरे भाई ने यह हमला किया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। कुलवीर का कहना है कि उनके नाना का बरोणा गांव में पंचायती जमीन पर कब्जा था, मामा की मौत हो जाने पर उनकी मां उन्हें बरोणा ले आई, जिसके बाद वह यहीं पर रहने लगे। उन्होंने इस जमीन में से 450 गज जमीन को सिसाना के एक युवक को बेच दिया। जिसके चलते उसकी मौसी व उसके लड़के ने उनसे रंजिश रखनी शुरू कर दी।
वह अपने घर में पत्नी के साथ थे तभी मौसेरा भाई अपने एक साथी के साथ दीवार फांदकर घर में आ घुसा। इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजा खोल दिया। जिस पर उसकी मौसी व कुछ अन्य युवक भी घर में आ घुसे। जिन्होंने उन दोनों पर हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, लेकिन भीड़ एकत्रित होती देख मौके से भाग गए।
Trending Videos
वह अपने घर में पत्नी के साथ थे तभी मौसेरा भाई अपने एक साथी के साथ दीवार फांदकर घर में आ घुसा। इसके बाद उन्होंने मुख्य दरवाजा खोल दिया। जिस पर उसकी मौसी व कुछ अन्य युवक भी घर में आ घुसे। जिन्होंने उन दोनों पर हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, लेकिन भीड़ एकत्रित होती देख मौके से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन