{"_id":"696e94de41ddac5a5c0e7c3c","slug":"an-accused-arrested-in-sonu-murder-case-sent-to-jail-family-meets-acp-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148439-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: सोनू हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को भेजा जेल, एसीपी से मिले परिजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: सोनू हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी को भेजा जेल, एसीपी से मिले परिजन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:02 AM IST
विज्ञापन
फोटो 23 : सोनू हत्याकांड मामले में गन्नौर में एसीपी ऋषिकांत से मिलते परिजन व ग्रामीण। स्रोत: प
विज्ञापन
गन्नौर। बेगा गांव में सोनू उर्फ टीटा की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी फिरोज का रिमांड समाप्त होने पर उसे अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाकी दो आरोपी कुलदीप व संजय का रिमांड मंगलवार को समाप्त होगा।
पुलिस जांच में सामने आया है कि फिरोज, संजय और कुलदीप ने बैठकर शराब पी रहे थे। सोनू भी अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था। बाद में तीन आरोपियों ने उन्हें अपने पास बुला लिया। सोनू का तीनों आरोपियों पर दबदबा था जिससे वे उससे रंजिश रखते थे।
शराब पीने के दौरान इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। पुलिस के अनुसार झगड़े के दौरान तीन आरोपियों ने सोनू पर हमला कर दिया। राॅड से वार कर हत्या कर दी। आरोपी शव को बाइक पर रखकर यमुना नदी के किनारे ले जाकर मिट्टी में दबा दिए थे।
एसीपी से मिले सोनू के परिजन
सोनू उर्फ टीटा की हत्या के बाद परिजन सोमवार को एसीपी ऋषिकांत से मिले। उन्होंने हत्या के मामले में एक और युवक के शामिल होने की आशंका जताई है। परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को भी जांच में शामिल कर उससे पूछताछ करने की मांग करते हुए एसीपी को शिकायत सौंपी। एसीपी ऋषिकांत ने आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायत पर पुलिस जांच करेगी। यदि वह हत्या में शामिल पाया गया तो निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
पुलिस जांच में सामने आया है कि फिरोज, संजय और कुलदीप ने बैठकर शराब पी रहे थे। सोनू भी अपने एक साथी के साथ शराब पी रहा था। बाद में तीन आरोपियों ने उन्हें अपने पास बुला लिया। सोनू का तीनों आरोपियों पर दबदबा था जिससे वे उससे रंजिश रखते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब पीने के दौरान इसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई। पुलिस के अनुसार झगड़े के दौरान तीन आरोपियों ने सोनू पर हमला कर दिया। राॅड से वार कर हत्या कर दी। आरोपी शव को बाइक पर रखकर यमुना नदी के किनारे ले जाकर मिट्टी में दबा दिए थे।
एसीपी से मिले सोनू के परिजन
सोनू उर्फ टीटा की हत्या के बाद परिजन सोमवार को एसीपी ऋषिकांत से मिले। उन्होंने हत्या के मामले में एक और युवक के शामिल होने की आशंका जताई है। परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को भी जांच में शामिल कर उससे पूछताछ करने की मांग करते हुए एसीपी को शिकायत सौंपी। एसीपी ऋषिकांत ने आश्वासन दिया कि वह उनकी शिकायत पर पुलिस जांच करेगी। यदि वह हत्या में शामिल पाया गया तो निश्चित तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा।