{"_id":"696e95602a4722a6710a3829","slug":"employees-take-out-procession-nationwide-strike-from-12-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148413-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, 12 से राष्ट्रव्यापी हड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: कर्मचारियों ने निकाला जुलूस, 12 से राष्ट्रव्यापी हड़ताल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
फोटो 01: सोनीपत लघु सचिवालय में जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा को ज्ञापन सौंपते सर्व कर्मचार
विज्ञापन
सोनीपत। सर्व कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सोमवार को शहर में जुलूस निकाला। लघु सचिवालय में पहुंचकर जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। उन्होंने 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने की बात कही।
कर्मचारियों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से 23 व 31 दिसंबर 2025 को कर्मियों के हक में दिए गए फैसले को लागू करने की मांग की। जिला सचिव सुनील दत्त ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा लंबे समय से प्रदेश में कच्चे कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
इसके अलावा संघ स्थायी और न्याय संगत नीति बनाए जाने, पुरानी पेंशन लागू करने, एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त लागू करने, हरियाणा के लिए अलग से आठवां वेतन आयोग गठित करने, 65,70,75 की आयु में 5 फीसदी की पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर संघर्ष करता रहा है।
इससे पूर्व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेस वर्करों के पक्ष में वर्ष 2017 में आए न्यायिक निर्णय को भी सरकार लागू नहीं कर रही है। सर्व कर्मचारी संघ ने मांग की कि जो भी कर्मचारी प्रति वर्ष न्यूनतम 240 कार्य दिवस पूर्ण करते हुए दो वर्ष अथवा उससे अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें भी न्याय देते हुए शीघ्र नियमित करने के लिए पारदर्शी एवं न्याय संगत नीति बनाई जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान देशराज नैन ने किया। इस दौरान राज्य सचिव जगमेंद्र, कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, शीलकराम मालिक, सीआईटीयू की जिला प्रधान सुनीता, अनीता, नगर पालिका जिला प्रधान राजा भाई, भारत कंडेरा, महेंद्र सिंह भनवाला, जय भगवान दहिया भी मौजूद रहे।
Trending Videos
कर्मचारियों ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर से 23 व 31 दिसंबर 2025 को कर्मियों के हक में दिए गए फैसले को लागू करने की मांग की। जिला सचिव सुनील दत्त ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा लंबे समय से प्रदेश में कच्चे कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा संघ स्थायी और न्याय संगत नीति बनाए जाने, पुरानी पेंशन लागू करने, एक्सग्रेसिया नीति को बिना शर्त लागू करने, हरियाणा के लिए अलग से आठवां वेतन आयोग गठित करने, 65,70,75 की आयु में 5 फीसदी की पेंशन बढ़ोतरी की मांग को लेकर संघर्ष करता रहा है।
इससे पूर्व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मेस वर्करों के पक्ष में वर्ष 2017 में आए न्यायिक निर्णय को भी सरकार लागू नहीं कर रही है। सर्व कर्मचारी संघ ने मांग की कि जो भी कर्मचारी प्रति वर्ष न्यूनतम 240 कार्य दिवस पूर्ण करते हुए दो वर्ष अथवा उससे अधिक समय से कार्यरत हैं उन्हें भी न्याय देते हुए शीघ्र नियमित करने के लिए पारदर्शी एवं न्याय संगत नीति बनाई जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रधान देशराज नैन ने किया। इस दौरान राज्य सचिव जगमेंद्र, कामरेड श्रद्धानंद सोलंकी, शीलकराम मालिक, सीआईटीयू की जिला प्रधान सुनीता, अनीता, नगर पालिका जिला प्रधान राजा भाई, भारत कंडेरा, महेंद्र सिंह भनवाला, जय भगवान दहिया भी मौजूद रहे।