{"_id":"696e950b50e6ebfd3b0bb09f","slug":"the-government-should-fulfill-the-demands-before-shifting-the-vegetable-market-commission-agents-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148424-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"सब्जी मंडी शिफ्ट करने से पहले मांग पूरी करे सरकार : आढ़ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सब्जी मंडी शिफ्ट करने से पहले मांग पूरी करे सरकार : आढ़ती
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो 10: सोनीपत के मार्केट कमेटी कार्यालय में विधायक निखिल मदान को ज्ञापन सौंपते सब्जी मंडी आढ
विज्ञापन
सोनीपत। सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के लिए विधायक निखिल मदान ने सोमवार को रोहतक रोड स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में आढ़तियों और व्यापारियों के साथ बैठक की। इसमें द सोनीपत वेजिटेबल्स एंड फ्रूट्स कमीशन एजेंट एसोसिएशन और जिला व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि सब्जी मंडी को नई अनाज मंडी के पीछे शिफ्ट करने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। वर्तमान सब्जी मंडी के आसपास रिहायशी इलाकों में सफाई और सीवरेज व्यवस्था में सुधार होगा। नई सब्जी मंडी में बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
एसोसिएशन और जिला व्यापार मंडल के सदस्यों ने विधायक के सामने मांग रखी कि मांग पूरा करने के उपरांत ही सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि पुरानी मंडी में कार्यरत सभी योग्य दुकानदारों को रिजर्व कीमत पर पुरानी नीति के तहत दुकान दी जाए।
सभी दुकानदारों को ड्रॉ के जरिए दुकान आवंटित की जाए। नई सब्जी मंडी का लेवल सड़क से काफी नीचे है इसलिए दुकान बनाने के लिए बेसमेंट और फ्लोर लेवल को ऊंचा करने की अनुमति दी जाए। जो दुकानदार दुकान के पैसे नहीं भर सकते उन्हें सरकार की नीति के तहत किस्तों पर दुकान दी जाए।
जो दुकानदार पूर्व में किसी कारणवश फॉर्म भरने में असमर्थ थे या उनकी पात्रता में कुछ कमी रह गई थी उनकी प्रशासन से यही मांग है कि सहानुभूति पूर्ण तरीके से विचार करके तुरंत फैसला करके उनको भी दुकान अलॉट की जाए।
विधायक ने कहा कि द सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन और जिला व्यापार मंडल के सदस्यों की तरफ से रखी गई सभी मांगों को वह सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि उनकी मांगों को पूरा करवा कर सब्जी मंडी को नई जगह शिफ्ट करवाने की मंजूरी दिलवाएंगे।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन अरुण चौहान, वाइस चेयरमैन संजय वर्मा, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला और दी सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सहरावत, मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार, अशोक कौशिक, इंद्र गुप्ता, मयंक खत्री, नरेंद्र बल्हारा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक ने कहा कि सब्जी मंडी को नई अनाज मंडी के पीछे शिफ्ट करने से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। वर्तमान सब्जी मंडी के आसपास रिहायशी इलाकों में सफाई और सीवरेज व्यवस्था में सुधार होगा। नई सब्जी मंडी में बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसोसिएशन और जिला व्यापार मंडल के सदस्यों ने विधायक के सामने मांग रखी कि मांग पूरा करने के उपरांत ही सब्जी मंडी को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि पुरानी मंडी में कार्यरत सभी योग्य दुकानदारों को रिजर्व कीमत पर पुरानी नीति के तहत दुकान दी जाए।
सभी दुकानदारों को ड्रॉ के जरिए दुकान आवंटित की जाए। नई सब्जी मंडी का लेवल सड़क से काफी नीचे है इसलिए दुकान बनाने के लिए बेसमेंट और फ्लोर लेवल को ऊंचा करने की अनुमति दी जाए। जो दुकानदार दुकान के पैसे नहीं भर सकते उन्हें सरकार की नीति के तहत किस्तों पर दुकान दी जाए।
जो दुकानदार पूर्व में किसी कारणवश फॉर्म भरने में असमर्थ थे या उनकी पात्रता में कुछ कमी रह गई थी उनकी प्रशासन से यही मांग है कि सहानुभूति पूर्ण तरीके से विचार करके तुरंत फैसला करके उनको भी दुकान अलॉट की जाए।
विधायक ने कहा कि द सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन और जिला व्यापार मंडल के सदस्यों की तरफ से रखी गई सभी मांगों को वह सरकार के समक्ष रखेंगे। उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि उनकी मांगों को पूरा करवा कर सब्जी मंडी को नई जगह शिफ्ट करवाने की मंजूरी दिलवाएंगे।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन अरुण चौहान, वाइस चेयरमैन संजय वर्मा, जिला व्यापार मंडल प्रधान संजय सिंगला और दी सोनीपत फ्रूट एंड वेजिटेबल कमीशन एजेंट एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सहरावत, मार्केट कमेटी सचिव जितेंद्र कुमार, अशोक कौशिक, इंद्र गुप्ता, मयंक खत्री, नरेंद्र बल्हारा भी मौजूद रहे।