{"_id":"6335dcc3cd319c57bd3a8740","slug":"accused-of-rapeing-a-five-year-old-innocent-arrested","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat: पांच साल की मासूम से दरिंदगी का आरोपी काबू, बिहार का रहने वाला है आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Sonipat: पांच साल की मासूम से दरिंदगी का आरोपी काबू, बिहार का रहने वाला है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 29 Sep 2022 11:28 PM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी बच्ची को कमर में केला देने के बहाने ले गया था। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई में उपचार दिलवाया गया था।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के सोनीपत के राई क्षेत्र में एक गांव में पांच साल की बच्ची से दरिंदगी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार का रहने वाला राजीव है। मामले को लेकर यूपी की महिला ने बहालगढ़ थाना पुलिस को बताया था कि वह एक परिवार के साथ एक गांव में रहती हैं। बिहार का राजीव कमरा लेकर रहता था।

जब वह तथा उसका पति फैक्टरी में नौकरी करने गए तो आरोपी ने उसकी पांच की बच्ची से दरिंदगी कर दी थी। आरोपी बच्ची को कमर में केला देने के बहाने ले गया था। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे पीजीआई में उपचार दिलवाया गया था। बहालगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए अब आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़: हरियाणा में 13 तो पंजाब में माननीयों के खिलाफ 99 आपराधिक मामले विचाराधीन, हाईकोर्ट को दी जानकारी
वहीं मुरथल थाना क्षेत्र के गांव में महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी सन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने 24 सितंबर को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।