{"_id":"694c4582b00f73ee700e3354","slug":"haryana-automatically-comes-to-mind-when-the-name-of-the-game-is-mentioned-manohar-lal-sonipat-news-c-197-1-snp1008-147206-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"खेल का नाम आते स्वत: स्मरण हो जाता है हरियाणा : मनोहर लाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खेल का नाम आते स्वत: स्मरण हो जाता है हरियाणा : मनोहर लाल
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 25 Dec 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
फोटो 12- सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह में हरियाण
विज्ञापन
सोनीपत। केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज खेल का नाम आते ही हरियाणा स्वतः स्मरण हो जाता है। देश-विदेश की प्रतियोगिताओं में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से जीते गए पदकों में हरियाणा का योगदान उल्लेखनीय रहता है। केंद्रीय मंत्री बुधवार को राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय के 53वें वार्षिक उत्सव समारोह में खिलाड़ियाें को प्रेरित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अखाड़े, खेल मैदान, खेल संस्कृति ने राज्य को नई पहचान दिलाई है। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। स्टेडियम, व्यायामशालाएं, पार्क विकसित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए आरक्षण, प्रोत्साहन योजनाएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने खेलों व शिक्षा क्षेत्र के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मनोहर लाल ने कहा कि यह वार्षिक उत्सव अन्य संस्थानों से अलग, विशिष्ट है। यहां खेल, शिक्षा, योग का अद्भुत स्वरूप एक साथ देखने के लिए मिला। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं बढ़ाते बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। खेलों से टीम भावना जन्म लेती है जो समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य खेलकूद विद्यालय एवं विश्वविद्यालय को खेल की आईआईटी के रूप में पहचान दिलवाना है। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार धीमान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि को प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री का चित्र भेंट किया।
पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो पूरे होंगे ख्वाब
मनोहर लाल ने कहा कि पुरस्कार के रूप में हरियाणा खिलाड़ियों को देश ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि वितरित करता है। यह धारणा बदल चुकी है कि खेल-पढ़ाई अलग-अलग हैं। पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो पूरे होंगे ख्वाब। खेल-शिक्षा का संतुलन ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
सोनाली अहलावत राज्यपाल पदक से सम्मानित
केंद्रीय मंत्री ने सोनाली अहलावत को समग्र प्रदर्शन (ओवरऑल परफॉरमेंस) के लिए राज्यपाल पदक से सम्मानित किया। सभी दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इंद्र हाउस को अर्जुन ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इंटर हाउस को पाठ्यक्रम ट्रॉफी के लिए जूनियर विंग से सूर्या हाउस व सीनियर विंग से वरुणा हाउस को सम्मानित किया गया जबकि इंटर हाउस अकादमिक के लिए जूनियर व सीनियर विंग से अर्जुन हाउस ने ट्रॉफी अपने नाम की। इंटर हाउस खेलकूद ट्रॉफी में भी जूनियर विंग से इंद्र हाउस, सीनियर विंग से वरुण हाउस को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
कार्यक्रम के दौरान घुड़सवारों व जिम्नास्ट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। घुड़सवारों ने लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, जिम्नास्ट ने आग के गोले के अंदर से कूदकर सभी हैरत में डाल दिया।
समारोह में यह रहे मौजूद
समारोह में गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, मेयर राजीव जैन, देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, उपायुक्त सुशील सारवान, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, बिजेंद्र मलिक, तरुण देवीदास, पुनीत राई, निशांत छौक्कर, रामधारी शर्मा, कर्नल मोहित कपूर मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि गांव-गांव में अखाड़े, खेल मैदान, खेल संस्कृति ने राज्य को नई पहचान दिलाई है। सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। स्टेडियम, व्यायामशालाएं, पार्क विकसित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए आरक्षण, प्रोत्साहन योजनाएं युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने खेलों व शिक्षा क्षेत्र के सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मनोहर लाल ने कहा कि यह वार्षिक उत्सव अन्य संस्थानों से अलग, विशिष्ट है। यहां खेल, शिक्षा, योग का अद्भुत स्वरूप एक साथ देखने के लिए मिला। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता ही नहीं बढ़ाते बल्कि मानसिक मजबूती, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। खेलों से टीम भावना जन्म लेती है जो समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
हरियाणा खेलकूद विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य खेलकूद विद्यालय एवं विश्वविद्यालय को खेल की आईआईटी के रूप में पहचान दिलवाना है। प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार धीमान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि को प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री का चित्र भेंट किया।
पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो पूरे होंगे ख्वाब
मनोहर लाल ने कहा कि पुरस्कार के रूप में हरियाणा खिलाड़ियों को देश ही नहीं दुनिया में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन राशि वितरित करता है। यह धारणा बदल चुकी है कि खेल-पढ़ाई अलग-अलग हैं। पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो पूरे होंगे ख्वाब। खेल-शिक्षा का संतुलन ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
सोनाली अहलावत राज्यपाल पदक से सम्मानित
केंद्रीय मंत्री ने सोनाली अहलावत को समग्र प्रदर्शन (ओवरऑल परफॉरमेंस) के लिए राज्यपाल पदक से सम्मानित किया। सभी दौर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इंद्र हाउस को अर्जुन ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इंटर हाउस को पाठ्यक्रम ट्रॉफी के लिए जूनियर विंग से सूर्या हाउस व सीनियर विंग से वरुणा हाउस को सम्मानित किया गया जबकि इंटर हाउस अकादमिक के लिए जूनियर व सीनियर विंग से अर्जुन हाउस ने ट्रॉफी अपने नाम की। इंटर हाउस खेलकूद ट्रॉफी में भी जूनियर विंग से इंद्र हाउस, सीनियर विंग से वरुण हाउस को सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
कार्यक्रम के दौरान घुड़सवारों व जिम्नास्ट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। घुड़सवारों ने लोगों को दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं, जिम्नास्ट ने आग के गोले के अंदर से कूदकर सभी हैरत में डाल दिया।
समारोह में यह रहे मौजूद
समारोह में गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान, विधायक कृष्णा गहलावत, मेयर राजीव जैन, देवेंद्र कौशिक, माईराम कौशिक, उपायुक्त सुशील सारवान, जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, बिजेंद्र मलिक, तरुण देवीदास, पुनीत राई, निशांत छौक्कर, रामधारी शर्मा, कर्नल मोहित कपूर मौजूद रहे।

फोटो 12- सोनीपत के राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह में हरियाण