{"_id":"6940745b3f2169c6ae0b50ce","slug":"in-a-dispute-over-an-agreement-the-young-man-was-attacked-with-an-awl-in-the-chest-and-back-sonipat-news-c-197-1-snp1001-146761-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: समझौते की रंजिश में युवक सीने-कमर पर सुए से हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: समझौते की रंजिश में युवक सीने-कमर पर सुए से हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। झगड़े में समझौता कराने की रंजिश में गांव रेवली में युवक ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से विजय पर हमला कर दिया। हमले में युवक के सीने और कमर में चोट आई है। घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज खानपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
गांव रेवली निवासी विजय ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनके दोस्त विनीत और कार्तिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसी रंजिश में उस पर हमला किया गया।
विजय ने बताया कि वह जिम जाने के लिए निकला था। जब वह निजी स्कूल के पास पहुंचा तो कार में सवार गांव के ही कार्तिक, ध्रुव और आलोक उतरे जबकि बाइक पर सवार होकर कृष्ण, प्रीत, रौनक मलिक और जाट जोशी का नेपाली बॉक्सर भी वहां पहुंच गए।
आरोपियों ने उन्हें विनीत का पक्ष लेने की सजा देने की धमकी देते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बर्फ तोड़ने वाले सूए से उनके सीने और कमर पर वार किए। उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां रेफर कर दिया।
Trending Videos
गांव रेवली निवासी विजय ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उनके दोस्त विनीत और कार्तिक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसी रंजिश में उस पर हमला किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजय ने बताया कि वह जिम जाने के लिए निकला था। जब वह निजी स्कूल के पास पहुंचा तो कार में सवार गांव के ही कार्तिक, ध्रुव और आलोक उतरे जबकि बाइक पर सवार होकर कृष्ण, प्रीत, रौनक मलिक और जाट जोशी का नेपाली बॉक्सर भी वहां पहुंच गए।
आरोपियों ने उन्हें विनीत का पक्ष लेने की सजा देने की धमकी देते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने बर्फ तोड़ने वाले सूए से उनके सीने और कमर पर वार किए। उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
राहगीरों ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां रेफर कर दिया।