{"_id":"69407499295b1bba060ccf57","slug":"the-work-of-installing-fancy-lights-has-started-at-a-cost-of-15-crore-sonipat-news-c-197-1-snp1003-146755-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: डेढ़ करोड़ से फैंसी लाइटों को लगाने का शुरू हुआ काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: डेढ़ करोड़ से फैंसी लाइटों को लगाने का शुरू हुआ काम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
फोटो 11: सोनीपत के खरखौदा में फैंसी लाइट लगाने के कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ करते नपा अध्यक्
विज्ञापन
खरखौदा। नगर पालिका अध्यक्ष हीरा लाल इंदौरा ने सोमवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से लगाई जाने वाली फैंसी लाइटों के कार्य का शुभारंभ किया। यह लाइटें सांपला और दिल्ली मार्ग पर लगाई जाएंगी। शहर की गलियों में पहले स्ट्रीट लाइटें लगाई जा चुकी हैं लेकिन मुख्य सड़कों पर अभी नहीं लगी थीं।
नगर पालिका अब शहर की दो मुख्य सड़कों को रोशन करने का काम शुरू कर दिया गया है। भूमिगत बिजली लाइन डालने के लिए खोदाई करने के साथ ही फैंसी लाइटों के खंभों को खड़ा करने के लिए पहले ही बेस बनाए गए थे। सोमवार से इन पर फैंसी लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि वह शहर के विकास को लेकर गंभीर है। इस कड़ी में मुख्य सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए फैंसी लाइटों को लगाने का काम शुरू करवाया जा रहा है, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जल्द ही इस काम को पूरा कर दो मुख्य सड़कों पर प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी जो शहर की सुंदरता को भी बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान पार्षद नवीन दहिया, अनूप, प्रमोद, सहायक अभियंता अर्जुन, पटवारी फूल, सीताराम, सोनू, अनिल भी मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पालिका अब शहर की दो मुख्य सड़कों को रोशन करने का काम शुरू कर दिया गया है। भूमिगत बिजली लाइन डालने के लिए खोदाई करने के साथ ही फैंसी लाइटों के खंभों को खड़ा करने के लिए पहले ही बेस बनाए गए थे। सोमवार से इन पर फैंसी लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नपा अध्यक्ष ने कहा कि वह शहर के विकास को लेकर गंभीर है। इस कड़ी में मुख्य सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए फैंसी लाइटों को लगाने का काम शुरू करवाया जा रहा है, जिस पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जल्द ही इस काम को पूरा कर दो मुख्य सड़कों पर प्रकाश की पूरी व्यवस्था की जाएगी जो शहर की सुंदरता को भी बढ़ाने का काम करेगी। इस दौरान पार्षद नवीन दहिया, अनूप, प्रमोद, सहायक अभियंता अर्जुन, पटवारी फूल, सीताराम, सोनू, अनिल भी मौजूद रहे।