{"_id":"69407481e0cf2fa8590aeaa2","slug":"an-elderly-cyclist-lost-his-life-after-being-hit-by-a-truck-sonipat-news-c-197-1-snp1001-146754-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: साइकिल सवार बुजुर्ग की ट्रॉले की चपेट में आने से गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: साइकिल सवार बुजुर्ग की ट्रॉले की चपेट में आने से गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
फोटो :13: रामकंवार का फाइल फोटो
विज्ञापन
सोनीपत। नेशनल हाईवे-44 के केएमपी-केजीपी जीरो पॉइंट के पास साइकिल सवार बुजुर्ग राम कुंवार (71) की ट्रॉला के नीचे आने से मौत हो गई। बुजुर्ग वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लेने के लिए बैंक जा रहे थे। पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव जठेड़ी निवासी सुभाष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पिता राम कुंवार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे साइकिल पर सवार होकर गांव रसोई स्थित बैंक में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लेने के लिए जा रहे थे।
जब वह नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील से आगे केएमपी-केजीपी जीरो पॉइंट पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रॉला के टायर के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई रामकुंवार के शव को काफी मशक्कत के बाद टायर के नीचे से निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने शव और क्षतिग्रस्त साइकिल को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
गांव जठेड़ी निवासी सुभाष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि उनके पिता राम कुंवार सोमवार दोपहर करीब 12 बजे साइकिल पर सवार होकर गांव रसोई स्थित बैंक में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता लेने के लिए जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब वह नेशनल हाईवे-44 पर बीसवां मील से आगे केएमपी-केजीपी जीरो पॉइंट पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रॉला के टायर के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई रामकुंवार के शव को काफी मशक्कत के बाद टायर के नीचे से निकाला गया। पुलिसकर्मियों ने शव और क्षतिग्रस्त साइकिल को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।