{"_id":"6940740fcf2af703a70b796b","slug":"a-ritualistic-fire-ceremony-was-performed-using-medicinal-herbs-and-materials-to-reduce-pollution-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146753-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: प्रदूषण कम करने के लिए औषधि मिश्रित सामग्री से किया हवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: प्रदूषण कम करने के लिए औषधि मिश्रित सामग्री से किया हवन
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Tue, 16 Dec 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
फोटो 10- सोनीपत के बीसवां मील स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय में हवन करते स्टाफ सदस्य व व
विज्ञापन
सोनीपत। बीसवां मील स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इको क्लब व राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचा (एनएसक्यूएफ) योग के विद्यार्थियों ने प्रदूषण को कम करने के लिए लाभकारी औषधि मिश्रित सामग्री से हवन किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना रहा। आचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि हवन करने से वायुमंडल में ऑक्सीजन और अन्य लाभकारी गैसों की मात्रा में वृद्धि होती है जो प्रदूषण के अवयव को कम करने में सहायक हैं।
प्रधानाचार्य नरेंद्र खापरा ने विद्यार्थियों की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में दीपाली, अंशु कुमारी, रोहन, योग प्रशिक्षक साहिल कुमार, शिवा, सूर्यकांत, मीनू, प्रियंका, रोशनी मौजूद रहीं।
Trending Videos
कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना रहा। आचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि हवन करने से वायुमंडल में ऑक्सीजन और अन्य लाभकारी गैसों की मात्रा में वृद्धि होती है जो प्रदूषण के अवयव को कम करने में सहायक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानाचार्य नरेंद्र खापरा ने विद्यार्थियों की इस मुहिम की सराहना की। उन्होंने विद्यालय में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में दीपाली, अंशु कुमारी, रोहन, योग प्रशिक्षक साहिल कुमार, शिवा, सूर्यकांत, मीनू, प्रियंका, रोशनी मौजूद रहीं।