{"_id":"697bc2543269140d3f044e8f","slug":"minister-said-on-money-fraud-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148886-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: पैसों की धोखाधड़ी पर मंत्री बोले-किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: पैसों की धोखाधड़ी पर मंत्री बोले-किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:55 AM IST
विज्ञापन
फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में सुनवाई करते खेल राज्य
विज्ञापन
सोनीपत। लघु सचिवालय में वीरवार को जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 शिकायतें रखी गईं। सात शिकायतों का मौके पर निदान किया गया। जनवरी में राज्य मंत्री की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 3 जनवरी को हुई थी।
गौतम ने शाहपुर तुर्क निवासी गुलाब सिंह की ओर से पैसे की धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी को निर्देश दिए कि इसकी तुरंत जांच की जाए। अगर इसमें संबंधित व्यक्ति आरोपी मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि गलत तरीके से पैसों की धोखाधड़ी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आपके पास आती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत बैठक में रखी जाए वह विभाग उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को समय पर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का उचित समय पर समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी पहले ही दिन दी गई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में फरीदाबाद निवासी सुमन रानी ने शिकायत दी कि उन्होंने वर्ष 2023 में गोदरेज ग्रीन एस्टेट सेक्टर-34 में प्लॉट खरीदा था।
जब उन्होंने प्लॉट खरीदा था तो कंपनी के डीलर ने उनसे कहा कि इसे जल्द ही मुनाफे में बिकवा दिया जाएगा लेकिन नहीं बिकवाया। वह बीमारी के चलते अगली किस्त नहीं जमा कर पाई तो कंपनी ने टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया।
इस पर राज्यमंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए जिसमें डीटीपी, एसीपी व नायब तहसीलदार को शामिल किया जाए।शिकायतकर्ता की जमा राशि का रिफंड करवाएगी।
राज्यमंत्री ने गांव खेड़ी मनाजात निवासी पिंकी की शिकायत पर एसीपी को निर्देश दिए कि वह दोनों पक्षों को बुलाएं और जमीन से संबंधित उनके मामलों का समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीतमपुरा, दिल्ली निवासी मोहित सलवान ने शिकायत दी कि उनकी मां के नाम टीडीआई सिटी कुंडली में विला था जो वर्ष 2018 में उनके नाम पारिवारिक हस्तातंरण करवाया था लेकिन वर्ष 2025 में उसी विला का गलत तरीके से दोबारा पारिवारिक हस्तातंरण नेहा सलवान ने अपने नाम करवा लिया।
इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि इसकी जांच करें और अगर किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है तो धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री ने बैंयापुर खुर्द निवासी अनीता की शिकायत पर एसीपी को निर्देश दिए कि वह स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनीता के गायब हुए पुत्र की तलाश करवाएं। सोनीपत निवासी सुनीता की शिकायत पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह संबंधित महिला को किसी अन्य कंपनी में नौकरी दिलवाएं।
गांव पांची जाटान के लोगों की ओर से ग्राम शामलात की जमीन पर निर्मित मकानों की कीमत अदा कर उन्हें मालिकाना हक दिलवाने की शिकायत पर उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि सरकार की योजना के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
गांव भटाना जाफराबाद निवासी महेंद्र की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा से संबंधित शिकायत पर राज्य मंत्री ने संबंधित तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि तालाब व पंचायती जमीन की निशानदेही करवा तुरंत छुड़वाएं।
शहजादपुर निवासी कृष्ण कुमार की जोहड़ पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसकी जांच की रिपोर्ट को तुरंत न्यायालय में जमा करवाएं। उन्होंने सेक्टर-26 मैपस्को के लोगों की कंपनी के खिलाफ सुविधाएं उपलब्ध न करवाने की शिकायत पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक पवन खरखौदा, उपायुक्त सुशील सारवान, डीसीपी नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल भी मौजूद रहे।
Trending Videos
गौतम ने शाहपुर तुर्क निवासी गुलाब सिंह की ओर से पैसे की धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डीसीपी को निर्देश दिए कि इसकी तुरंत जांच की जाए। अगर इसमें संबंधित व्यक्ति आरोपी मिले तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि गलत तरीके से पैसों की धोखाधड़ी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आपके पास आती है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें।
गौतम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग से संबंधित शिकायत बैठक में रखी जाए वह विभाग उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को समय पर दें ताकि ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का उचित समय पर समाधान हो सके।
उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में इस प्रकार की शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी पहले ही दिन दी गई है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में फरीदाबाद निवासी सुमन रानी ने शिकायत दी कि उन्होंने वर्ष 2023 में गोदरेज ग्रीन एस्टेट सेक्टर-34 में प्लॉट खरीदा था।
जब उन्होंने प्लॉट खरीदा था तो कंपनी के डीलर ने उनसे कहा कि इसे जल्द ही मुनाफे में बिकवा दिया जाएगा लेकिन नहीं बिकवाया। वह बीमारी के चलते अगली किस्त नहीं जमा कर पाई तो कंपनी ने टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया।
इस पर राज्यमंत्री ने एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए जिसमें डीटीपी, एसीपी व नायब तहसीलदार को शामिल किया जाए।शिकायतकर्ता की जमा राशि का रिफंड करवाएगी।
राज्यमंत्री ने गांव खेड़ी मनाजात निवासी पिंकी की शिकायत पर एसीपी को निर्देश दिए कि वह दोनों पक्षों को बुलाएं और जमीन से संबंधित उनके मामलों का समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में पीतमपुरा, दिल्ली निवासी मोहित सलवान ने शिकायत दी कि उनकी मां के नाम टीडीआई सिटी कुंडली में विला था जो वर्ष 2018 में उनके नाम पारिवारिक हस्तातंरण करवाया था लेकिन वर्ष 2025 में उसी विला का गलत तरीके से दोबारा पारिवारिक हस्तातंरण नेहा सलवान ने अपने नाम करवा लिया।
इस शिकायत पर राज्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि इसकी जांच करें और अगर किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है तो धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री ने बैंयापुर खुर्द निवासी अनीता की शिकायत पर एसीपी को निर्देश दिए कि वह स्वयं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनीता के गायब हुए पुत्र की तलाश करवाएं। सोनीपत निवासी सुनीता की शिकायत पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह संबंधित महिला को किसी अन्य कंपनी में नौकरी दिलवाएं।
गांव पांची जाटान के लोगों की ओर से ग्राम शामलात की जमीन पर निर्मित मकानों की कीमत अदा कर उन्हें मालिकाना हक दिलवाने की शिकायत पर उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि सरकार की योजना के अनुसार इस मामले में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
गांव भटाना जाफराबाद निवासी महेंद्र की पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा से संबंधित शिकायत पर राज्य मंत्री ने संबंधित तहसीलदार व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि तालाब व पंचायती जमीन की निशानदेही करवा तुरंत छुड़वाएं।
शहजादपुर निवासी कृष्ण कुमार की जोहड़ पर अवैध कब्जे से संबंधित शिकायत पर राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इसकी जांच की रिपोर्ट को तुरंत न्यायालय में जमा करवाएं। उन्होंने सेक्टर-26 मैपस्को के लोगों की कंपनी के खिलाफ सुविधाएं उपलब्ध न करवाने की शिकायत पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक पवन खरखौदा, उपायुक्त सुशील सारवान, डीसीपी नरेंद्र कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल भी मौजूद रहे।

फोटो : सोनीपत लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति बैठक में सुनवाई करते खेल राज्य