{"_id":"6945b9a94624ed83f204af6c","slug":"netaji-malwa-sambhalpur-express-5-hours-amrapali-45-hours-late-sonipat-news-c-197-1-snp1008-146960-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: नेताजी, मालवा, संभलपुर एक्सप्रेस 5 घंटे, आम्रपाली साढ़े 4 घंटे रही लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: नेताजी, मालवा, संभलपुर एक्सप्रेस 5 घंटे, आम्रपाली साढ़े 4 घंटे रही लेट
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:16 AM IST
विज्ञापन
फोटो 16- सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन में सवार होते यात्री। संवाद
विज्ञापन
सोनीपत। दिल्ली-अंबाला रूट पर कोहरे के अलावा पंजाब व गाजियाबाद में इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते शुक्रवार को दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन देरी से हुआ। लंबी दूरी की एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के देरी से आने के कारण सवारी गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
कोहरे व पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर मंडल व गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर अप-डाउन लाइन की एक्सप्रेस ट्रेनें शुक्रवार को सवा 5 घंटे तक की देरी से सोनीपत पहुंची। यात्री नरेश कुमार, नरेंद्र, दीपक, संदीप ने बताया कि कोहरे के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगा है।
दिल्ली-अंबाला रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों को पासिंग देने के चक्कर में सवारी गाड़ियों को बीच के रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है। अधिकारियों को यात्रियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।
ये गाड़ियां रहीं लेट
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 5:14 घंटे, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 3:49 घंटे, कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2:29 घंटे, दादर एक्सप्रेस 3:34 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 3:16 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 4:29 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस 3:20 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 2:14 घंटे, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:31 घंटे, जम्मू मेल एक्सप्रेस 1:26 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1:57 घंटे, 64465 सवारी गाड़ी 2 घंटे, 64531 सवारी गाड़ी 3:05 घंटे, 64453 सवारी गाड़ी 1:08 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।
वहीं अंबाला-दिल्ली रूट पर चलने वाली नेताजी एक्सप्रेस 5:09 घंटे, संभलपुर एक्सप्रेस 5:04 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 3:43 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 2:41 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस 3:01 घंटे, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 3:48 घंटे, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:04 घंटे, जम्मू मेल 2:07 घंटे, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 1:18 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 2:07 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1:18 घंटे, 64454 सवारी गाड़ी 4:22 घंटे, 64452 सवारी गाड़ी 2:49 घंटे, 64462 सवारी गाड़ी 1:23 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।
पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर मंडल के अलावा गाजियाबाद यार्ड में इंटरलॉकिंग संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा कोहरे के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी में सुधार किया जा रहा है।
- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे
Trending Videos
कोहरे व पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर मंडल व गाजियाबाद में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर अप-डाउन लाइन की एक्सप्रेस ट्रेनें शुक्रवार को सवा 5 घंटे तक की देरी से सोनीपत पहुंची। यात्री नरेश कुमार, नरेंद्र, दीपक, संदीप ने बताया कि कोहरे के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली-अंबाला रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों को पासिंग देने के चक्कर में सवारी गाड़ियों को बीच के रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है। अधिकारियों को यात्रियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।
ये गाड़ियां रहीं लेट
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 5:14 घंटे, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 3:49 घंटे, कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2:29 घंटे, दादर एक्सप्रेस 3:34 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 3:16 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 4:29 घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस 3:20 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 2:14 घंटे, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:31 घंटे, जम्मू मेल एक्सप्रेस 1:26 घंटे, जम्मूतवी एक्सप्रेस 1:57 घंटे, 64465 सवारी गाड़ी 2 घंटे, 64531 सवारी गाड़ी 3:05 घंटे, 64453 सवारी गाड़ी 1:08 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।
वहीं अंबाला-दिल्ली रूट पर चलने वाली नेताजी एक्सप्रेस 5:09 घंटे, संभलपुर एक्सप्रेस 5:04 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 3:43 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 2:41 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस 3:01 घंटे, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 3:48 घंटे, नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 2:04 घंटे, जम्मू मेल 2:07 घंटे, नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस 1:18 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 2:07 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 1:18 घंटे, 64454 सवारी गाड़ी 4:22 घंटे, 64452 सवारी गाड़ी 2:49 घंटे, 64462 सवारी गाड़ी 1:23 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।
पंजाब के अमृतसर, फिरोजपुर मंडल के अलावा गाजियाबाद यार्ड में इंटरलॉकिंग संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसके अलावा कोहरे के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी में सुधार किया जा रहा है।
- हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे