{"_id":"6967fbec259c4d34320da905","slug":"opd-of-eye-and-bone-disease-is-not-being-held-in-the-civil-hospital-sonipat-news-c-197-1-snp1003-148165-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: नागरिक अस्पताल में नहीं लग रही नेत्र और हड्डी रोग की ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: नागरिक अस्पताल में नहीं लग रही नेत्र और हड्डी रोग की ओपीडी
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। जिला नागरिक अस्पताल में बुधवार को नेत्र व हड्डी विशेषज्ञ की ओपीडी नहीं लगी। इसकी वजह नेत्र व हड्डी रोग के चिकित्सकों के छुट्टी पर होना बताया जा रहा है। उपचार नहीं मिलने की वजह से मरीजोें को लौटना पड़ा। मरीज ओपीडी काउंटर पर पर्ची बनवाने पहुंचे तो कंप्यूटर ऑपरेटर ने चिकित्सक न होने की जानकारी दी।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील मानिकटालिया एक महीन से अवकाश पर हैं। उनके अस्पताल में 2 फरवरी को आने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी विशेषज्ञ डॉ. लतिका दलाल 11 से 15 जनवरी तक अवकाश पर है। इसके चलते तीसरे विशेषज्ञ डॉ. विकास चहल के सहारे ओपीडी चल रही है।
बुधवार को उनकी ड्यूटी ऑपरेशन थियेटर में होने के चलते ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं। वहीं, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल के भी 11 से 15 जनवरी तक अवकाश पर होने के से हड्डी रोगियों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
सर्दी में हड्डी रोगियों की संख्या बढ़ रही
कड़ाके की ठंड के चलते जिला नागरिक अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में हड्डी व जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन जिला अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ 15 जनवरी तक अवकाश पर गए हुए हैं। मरीजों को उपचार न मिलने के कारण उन्हें लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Trending Videos
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील मानिकटालिया एक महीन से अवकाश पर हैं। उनके अस्पताल में 2 फरवरी को आने की उम्मीद है। वहीं, दूसरी विशेषज्ञ डॉ. लतिका दलाल 11 से 15 जनवरी तक अवकाश पर है। इसके चलते तीसरे विशेषज्ञ डॉ. विकास चहल के सहारे ओपीडी चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को उनकी ड्यूटी ऑपरेशन थियेटर में होने के चलते ओपीडी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहीं। वहीं, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल के भी 11 से 15 जनवरी तक अवकाश पर होने के से हड्डी रोगियों को उपचार नहीं मिल पा रहा है।
सर्दी में हड्डी रोगियों की संख्या बढ़ रही
कड़ाके की ठंड के चलते जिला नागरिक अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में हड्डी व जोड़ों के दर्द के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है लेकिन जिला अस्पताल में हड्डी विशेषज्ञ 15 जनवरी तक अवकाश पर गए हुए हैं। मरीजों को उपचार न मिलने के कारण उन्हें लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा।