{"_id":"69260696af1abf123c090ab0","slug":"share-my-favourite-shloka-till-5th-december-and-win-a-prize-sonipat-news-c-197-1-snp1003-145799-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: मेरा पसंदीदा श्लोक 5 दिसंबर तक साझा कर जीत सकते हैं इनाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: मेरा पसंदीदा श्लोक 5 दिसंबर तक साझा कर जीत सकते हैं इनाम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Wed, 26 Nov 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनीपत। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत संदेश से जोड़ने का एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा।
वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो shlokagita@ gmail.com पर भेजा जा सकता है।
विभाग की ओर से चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो ‘My Favourite Shloka in Gita’ शृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकाशित किए जाएंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा।
28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता महोत्सव
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में गीता थीम पर आधारित सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक गतिविधियां तथा जन जागरूकता आधारित आयोजन किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को इन आयोजनों से जोड़ना है।
Trending Videos
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो shlokagita
विभाग की ओर से चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो ‘My Favourite Shloka in Gita’ शृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रकाशित किए जाएंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा।
28 नवंबर से 1 दिसंबर तक मनाया जाएगा गीता महोत्सव
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने बताया कि 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में गीता थीम पर आधारित सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ज्ञानवर्धक गतिविधियां तथा जन जागरूकता आधारित आयोजन किए जाएंगे। ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों विशेषकर युवाओं को इन आयोजनों से जोड़ना है।