{"_id":"690b10bbf951e3dc9f0e672f","slug":"tension-in-ganaur-sonipat-due-to-murder-of-former-ranji-player-over-election-rivalry-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या: चुनाव हारने के बाद शुरू हुई थी अदावत... 80 के दशक में शानदार प्लेयर रहे थे रामकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या: चुनाव हारने के बाद शुरू हुई थी अदावत... 80 के दशक में शानदार प्लेयर रहे थे रामकरण
अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:31 PM IST
सार
सोनीपत के गन्नौर में चुनावी रंजिश को लेकर हुई पूर्व रणजी खिलाड़ी की हत्या से तनाव है। पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ने गाड़ी रुकवाकर तीन गोलियां मारी थीं। एहतियातन पुलिस तैनात की गई है।
विज्ञापन
sonipat murder
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
सोनीपत के गन्रौर में पूर्व रणजी खिलाड़ी व पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की सोमवार शाम को चुनावी रंजिश को लेकर हुई हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव है। पुलिस ने बेटे अमित की तहरीर पर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुनील लंबू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर स्थित पीड़ित के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। रामकरण के बेटे अमित ने बताया कि सोमवार शाम 8 बजे पिता रामकरण परिवार के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे।
गाड़ी में उनकी पत्नी सोनिया, बच्चे और ड्राइवर था। आरोपी सुनील ने रास्ते में गाड़ी रुकवाई और नमस्ते करने के बहाने गाड़ी का शीशा नीचे करवाया। इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से सीने और कंधे में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
Trending Videos
एहतियात के तौर पर शास्त्री नगर स्थित पीड़ित के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। रामकरण के बेटे अमित ने बताया कि सोमवार शाम 8 बजे पिता रामकरण परिवार के साथ एक शादी समारोह में जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गाड़ी में उनकी पत्नी सोनिया, बच्चे और ड्राइवर था। आरोपी सुनील ने रास्ते में गाड़ी रुकवाई और नमस्ते करने के बहाने गाड़ी का शीशा नीचे करवाया। इसके बाद लाइसेंसी रिवॉल्वर से सीने और कंधे में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी।
80 के दशक में शानदार खिलाड़ी रहे रामकरण
रामकरण की पहचान 80 के दशक में हरियाणा के शानदार क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में रही। हरियाणा की तरफ से उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली। वह कपिल देव के साथ भी प्लेइंग इलेवन में खेल चुके थे। अभी भी क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ था।
रामकरण की पहचान 80 के दशक में हरियाणा के शानदार क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में रही। हरियाणा की तरफ से उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली। वह कपिल देव के साथ भी प्लेइंग इलेवन में खेल चुके थे। अभी भी क्रिकेट के प्रति उनका जुनून कम नहीं हुआ था।
बताते हैं देश के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को भी उन्होंने बल्लेबाजी के टिप्स सिखाए थे। वर्तमान में उभरते खिलाड़ियों का भी मार्गदर्शन करते थे। रामकरण की हत्या से क्रिकेट के गुर सीखने वाले खिलाड़ी भी हैरान हैं।
चुनाव हारने के बाद शुरू हुई थी अदावत
पिछले निकाय चुनाव में रामकरण ने पुत्रवधू सोनिया को चुनाव मैदान में उतारा था। विपक्ष में सुनील लंबू की पत्नी मैदान में थी। रामकरण की छवि का फायदा सोनिया को मिला और वह पार्षद निर्वाचित हुईं। यहीं से सुनील रामकरण से अदावत रखने लगा था।
पिछले निकाय चुनाव में रामकरण ने पुत्रवधू सोनिया को चुनाव मैदान में उतारा था। विपक्ष में सुनील लंबू की पत्नी मैदान में थी। रामकरण की छवि का फायदा सोनिया को मिला और वह पार्षद निर्वाचित हुईं। यहीं से सुनील रामकरण से अदावत रखने लगा था।
पूर्व स्पीकर बोले-हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश, सीबीआई जांच हो
कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने हत्या को राजनीतिक साजिश बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की। आरोप लगाया कि हत्या के पीछे बड़े राजनीतिक चेहरों का हाथ है। इस साजिश की तैयारी चुनाव के समय से की जा रही थी। उन्हें हरियाणा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए और निगरानी सोनीपत के सेशन जज करें।
कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने हत्या को राजनीतिक साजिश बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की। आरोप लगाया कि हत्या के पीछे बड़े राजनीतिक चेहरों का हाथ है। इस साजिश की तैयारी चुनाव के समय से की जा रही थी। उन्हें हरियाणा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए और निगरानी सोनीपत के सेशन जज करें।
सियासी रंग लेने लगा मामला, ब्राह्मण समाज ने जताया रोष
पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण की हत्या का मामला सियासी रंग लेने लगा है। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर कौशिक ने प्रकरण पर रोष जताते हुए कहा कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति की इस तरह हत्या निंदनीय है। जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
पूर्व रणजी खिलाड़ी रामकरण की हत्या का मामला सियासी रंग लेने लगा है। ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर कौशिक ने प्रकरण पर रोष जताते हुए कहा कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति की इस तरह हत्या निंदनीय है। जल्द हत्यारे को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
आरोपी सुनील लंबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। पुलिस की तीन टीमें इस मामले में जुटी हैं। आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।-ऋषिकांत, एसीपी गन्नौर।