सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sonipat News ›   Two petrol pumps were robbed at gunpoint in ten minutes.

Sonipat News: दस मिनट में पिस्तौल के बल पर दो पेट्रोल पंपों पर की लूट

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत Updated Mon, 12 Jan 2026 01:26 AM IST
विज्ञापन
Two petrol pumps were robbed at gunpoint in ten minutes.
विज्ञापन
गन्नौर। नेशनल हाईवे-44 पर गन्नौर क्षेत्र में शनिवार तड़के हथियारबंद बदमाश ने दो पेट्रोल पंपों पर लूट की। निबा नंबर प्लेट की बुलेट बाइक पर आए आरोपी पिस्तौल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों से नकदी लूटने के बाद भाग गया। आरोपी दोनों पेट्रोल पंपों से करीब बीस हजार रुपये लूट लिए।
Trending Videos

पहली वारदात शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे कनक ढाबा के समीप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हुई। ड्यूटी पर तैनात सेल्समैन गांव चिरस्मी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक युवक हेलमेट पहने बुलेट बाइक पर पहुंचा और 100 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन

उसने जैसे ही पेट्रोल भरने शुरू किया युवक ने अचानक अपनी जैकेट से पिस्तौल निकाली और नकदी देने की धमकी दी। वह डर गया और करीब आठ से दस हजार रुपये उसे दे दिए। इसके बाद आरोपी भाग गया।
दूसरी वारदात महज दस मिनट बाद करीब 3:40 बजे शान-ए-पंजाब ढाबा के पास स्थित एचपी के बत्रा पेट्रोल पंप पर हुई। यहां ड्यूटी कर रहे सेल्समैन गन्नौर के हरिनगर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि बुलेट बाइक पर आए युवक ने 200 रुपये का पेट्रोल भरवाया।
इसके बाद वह केबिन के पास पहुंचा और पिस्तौल दिखाकर नकदी देने के लिए कहा। केबिन में मौजूद दो कर्मियों से बदमाश ने करीब आठ से नौ हजार रुपये लूट लिए। आरोपी दिल्ली की तरफ भाग गया।

दोनों वारदात में आरोपी ने हेलमेट पहन रखा था। बुलेट बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी जिससे उसकी पहचान में कठिनाई हो रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात एक ही युवक ने की है।

एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed