{"_id":"6976735bd1389b67580ddefd","slug":"a-five-year-old-boy-died-after-drowning-in-a-water-filled-pit-at-a-brick-kiln-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-150467-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
साहिल। फाइल फोटों
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
यमुनानगर। खारवन रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरने से पांच साल के बच्चे साहिल की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब साहिल घर के बाहर खेल रहा था। शनिवार शाम से लापता बच्चे का शव रविवार की सुबह भट्ठे के पास बने सात-से आठ फीट गहरे पानी के भरे गड्ढे में मिला।
बच्चे साहिल के पिता शौकीन मूल रूप से सहारनपुर जिले के शाहजहांपुर, कलुवाला, जहानपुर बेहट के रहने वाले हैं। वह करीब चार माह पहले रोजी-रोटी की तलाश में पत्नी और तीन बच्चों के साथ यमुनानगर आए थे। खारवन रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम मिलने के बाद वहीं परिवार के साथ रह रहे थे। शनिवार शाम करीब चार बजे साहिल घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह कब भट्ठे की ओर चला गया, किसी को भनक तक नहीं लगी। परिजनों ने शाम होते ही उसकी तलाश शुरू कर दी।
आसपास के इलाकों, रास्तों और भट्ठे के क्षेत्र में खोजबीन की गई। सोशल मीडिया के जरिए भी गुमशुदगी की सूचना फैलाई गई, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार की सुबह दोबारा तलाश के दौरान भट्ठे के पास बने पानी के गड्ढे में एक हाथ बाहर दिखाई दिया। जब बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह साहिल ही था। परिजन बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है। सदर थाना जगाधरी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठों के आसपास खुले पानी के गड्ढे लंबे समय से खतरा बने हुए हैं, लेकिन न तो इन्हें ढंका जाता है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं।
बेटे की मौत पर पिता की चीख गूंजी, मां बेसुध
खारवन रोड के ईंट भट्ठे पर रविवार की सुबह जो दृश्य सामने आया, उसने हर आंख नम कर दी। पांच साल का साहिल शनिवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था। मां ने आवाज लगाई, पिता ने चारों ओर नजर दौड़ाई, लेकिन साहिल कहीं दिखाई नहीं दिया। उम्मीद थी कि कहीं आसपास खेलते-खेलते चला गया होगा। रातभर तलाश के बाद सुबह परिजन फिर खोज में निकले। तभी भट्ठे के पास बने पानी के गड्ढे में एक छोटा सा हाथ नजर आया। जैसे ही बच्चे को बाहर निकाला गया, पिता शौकीन की चीख गूंज उठी। मां बेसुध हो गई। चार माह पहले रोजी-रोटी के लिए सहारनपुर से यमुनानगर आया यह परिवार अब टूट चुका है। खुले गड्ढे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली और माता-पिता से उनका सबसे बड़ा सहारा।
बच्चा पतंग उड़ाते समय पानी से पानी ने भरे गड्ढे में गिर गया था। पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। -सतपाल, जांच अधिकारी थाना सदर जगाधरी।
Trending Videos
यमुनानगर। खारवन रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर बने पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिरने से पांच साल के बच्चे साहिल की जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब साहिल घर के बाहर खेल रहा था। शनिवार शाम से लापता बच्चे का शव रविवार की सुबह भट्ठे के पास बने सात-से आठ फीट गहरे पानी के भरे गड्ढे में मिला।
बच्चे साहिल के पिता शौकीन मूल रूप से सहारनपुर जिले के शाहजहांपुर, कलुवाला, जहानपुर बेहट के रहने वाले हैं। वह करीब चार माह पहले रोजी-रोटी की तलाश में पत्नी और तीन बच्चों के साथ यमुनानगर आए थे। खारवन रोड स्थित ईंट भट्ठे पर काम मिलने के बाद वहीं परिवार के साथ रह रहे थे। शनिवार शाम करीब चार बजे साहिल घर के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह कब भट्ठे की ओर चला गया, किसी को भनक तक नहीं लगी। परिजनों ने शाम होते ही उसकी तलाश शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आसपास के इलाकों, रास्तों और भट्ठे के क्षेत्र में खोजबीन की गई। सोशल मीडिया के जरिए भी गुमशुदगी की सूचना फैलाई गई, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिला। रविवार की सुबह दोबारा तलाश के दौरान भट्ठे के पास बने पानी के गड्ढे में एक हाथ बाहर दिखाई दिया। जब बच्चे को बाहर निकाला गया तो वह साहिल ही था। परिजन बच्चे को तुरंत सिविल अस्पताल यमुनानगर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण पानी में डूबना बताया जा रहा है। सदर थाना जगाधरी पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद बच्चे का शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठों के आसपास खुले पानी के गड्ढे लंबे समय से खतरा बने हुए हैं, लेकिन न तो इन्हें ढंका जाता है और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए जाते हैं।
बेटे की मौत पर पिता की चीख गूंजी, मां बेसुध
खारवन रोड के ईंट भट्ठे पर रविवार की सुबह जो दृश्य सामने आया, उसने हर आंख नम कर दी। पांच साल का साहिल शनिवार शाम को वह घर के बाहर खेल रहा था। मां ने आवाज लगाई, पिता ने चारों ओर नजर दौड़ाई, लेकिन साहिल कहीं दिखाई नहीं दिया। उम्मीद थी कि कहीं आसपास खेलते-खेलते चला गया होगा। रातभर तलाश के बाद सुबह परिजन फिर खोज में निकले। तभी भट्ठे के पास बने पानी के गड्ढे में एक छोटा सा हाथ नजर आया। जैसे ही बच्चे को बाहर निकाला गया, पिता शौकीन की चीख गूंज उठी। मां बेसुध हो गई। चार माह पहले रोजी-रोटी के लिए सहारनपुर से यमुनानगर आया यह परिवार अब टूट चुका है। खुले गड्ढे ने एक मासूम की जिंदगी छीन ली और माता-पिता से उनका सबसे बड़ा सहारा।
बच्चा पतंग उड़ाते समय पानी से पानी ने भरे गड्ढे में गिर गया था। पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है। मामले में किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। -सतपाल, जांच अधिकारी थाना सदर जगाधरी।