{"_id":"697674461f54b9864c0cc924","slug":"frequent-power-outages-leave-people-without-electricity-and-even-without-drinking-water-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-150477-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: बार-बार टूट रहे तार, पीने के पानी को भी तरसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: बार-बार टूट रहे तार, पीने के पानी को भी तरसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
व्यासपुर की सरस्वती कॉलोनी में टूट कर गली में पड़ा तार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
व्यासपुर। कस्बे में बिजली व्यवस्था की बदहाली रविवार को एक बार फिर लोगों पर भारी पड़ गई। सुबह-सुबह 11 केवी की बिजली लाइन टूटने से पूरा कस्बा घंटों अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल होने से न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, बल्कि पेयजल आपूर्ति ठप रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंबेडकर नगर, श्रीराम कॉलोनी, कपालमोचन रोड, चौराही रोड, वाल्मीकि बस्ती, रामदासिया बस्ती समेत कई जगह बिजली बंद रही। बार-बार तार टूटने की घटनाओं से लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह पांच बजे से पहले छोटा बस स्टैंड के पास कपालमोचन रोड पर डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन के समीप 11केवी की बिजली तार अचानक टूट गया।
इसके चलते पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तार टूटने की सूचना मिलने के बावजूद बिजली आपूर्ति करीब 11 बजे बहाल हो सकी। लंबे समय तक बिजली न होने से जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल भी बंद रहे, जिससे घरों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। सुबह से ही लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
इसी दौरान कस्बा की सरस्वती कॉलोनी में भी हालात चिंताजनक बने रहे। यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर 11केवी का तार टूट कर गली के बीचोबीच गिर गया। तार गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। लोगों ने किसी बड़े हादसे की आशंका जताते हुए तुरंत बिजली निगम को सूचना दी।
गनीमत रही कि तार गिरने के समय कोई राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही कस्बा के छछरौली रोड, मुख्य बाजार, अनाज मंडी में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली गुल रहने से घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप रहा। दुकानदारों, कारीगरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटर, कूलर और अन्य बिजली पर आधारित कामकाज ठप पड़ गए।
कस्बा निवासी रवि, मुकेश, विनोद कहना है कि अभी तो गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और तार बार-बार टूट रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है। पुरानी और जर्जर लाइनों को न बदल कर केवल अस्थायी मरम्मत की जा रही है, जिससे समस्या बार-बार सामने आ रही है। बिजली निगम के जेई हरिओम कश्यप का कहना है कि तार टूट गया था। जिसे ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।
Trending Videos
व्यासपुर। कस्बे में बिजली व्यवस्था की बदहाली रविवार को एक बार फिर लोगों पर भारी पड़ गई। सुबह-सुबह 11 केवी की बिजली लाइन टूटने से पूरा कस्बा घंटों अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल होने से न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, बल्कि पेयजल आपूर्ति ठप रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंबेडकर नगर, श्रीराम कॉलोनी, कपालमोचन रोड, चौराही रोड, वाल्मीकि बस्ती, रामदासिया बस्ती समेत कई जगह बिजली बंद रही। बार-बार तार टूटने की घटनाओं से लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह पांच बजे से पहले छोटा बस स्टैंड के पास कपालमोचन रोड पर डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन के समीप 11केवी की बिजली तार अचानक टूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके चलते पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तार टूटने की सूचना मिलने के बावजूद बिजली आपूर्ति करीब 11 बजे बहाल हो सकी। लंबे समय तक बिजली न होने से जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल भी बंद रहे, जिससे घरों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। सुबह से ही लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
इसी दौरान कस्बा की सरस्वती कॉलोनी में भी हालात चिंताजनक बने रहे। यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर 11केवी का तार टूट कर गली के बीचोबीच गिर गया। तार गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। लोगों ने किसी बड़े हादसे की आशंका जताते हुए तुरंत बिजली निगम को सूचना दी।
गनीमत रही कि तार गिरने के समय कोई राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही कस्बा के छछरौली रोड, मुख्य बाजार, अनाज मंडी में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली गुल रहने से घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप रहा। दुकानदारों, कारीगरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटर, कूलर और अन्य बिजली पर आधारित कामकाज ठप पड़ गए।
कस्बा निवासी रवि, मुकेश, विनोद कहना है कि अभी तो गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और तार बार-बार टूट रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है। पुरानी और जर्जर लाइनों को न बदल कर केवल अस्थायी मरम्मत की जा रही है, जिससे समस्या बार-बार सामने आ रही है। बिजली निगम के जेई हरिओम कश्यप का कहना है कि तार टूट गया था। जिसे ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

व्यासपुर की सरस्वती कॉलोनी में टूट कर गली में पड़ा तार। संवाद