सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Yamuna Nagar News ›   Frequent power outages leave people without electricity and even without drinking water

Yamuna Nagar News: बार-बार टूट रहे तार, पीने के पानी को भी तरसे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर Updated Mon, 26 Jan 2026 01:21 AM IST
विज्ञापन
Frequent power outages leave people without electricity and even without drinking water
व्यासपुर की सरस्वती कॉलोनी में टूट कर गली में पड़ा तार। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

व्यासपुर। कस्बे में बिजली व्यवस्था की बदहाली रविवार को एक बार फिर लोगों पर भारी पड़ गई। सुबह-सुबह 11 केवी की बिजली लाइन टूटने से पूरा कस्बा घंटों अंधेरे में डूबा रहा। बिजली गुल होने से न केवल लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई, बल्कि पेयजल आपूर्ति ठप रहने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
आंबेडकर नगर, श्रीराम कॉलोनी, कपालमोचन रोड, चौराही रोड, वाल्मीकि बस्ती, रामदासिया बस्ती समेत कई जगह बिजली बंद रही। बार-बार तार टूटने की घटनाओं से लोगों में बिजली विभाग के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। रविवार सुबह पांच बजे से पहले छोटा बस स्टैंड के पास कपालमोचन रोड पर डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन के समीप 11केवी की बिजली तार अचानक टूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके चलते पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। तार टूटने की सूचना मिलने के बावजूद बिजली आपूर्ति करीब 11 बजे बहाल हो सकी। लंबे समय तक बिजली न होने से जनस्वास्थ्य विभाग के ट्यूबवेल भी बंद रहे, जिससे घरों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाई। सुबह से ही लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
इसी दौरान कस्बा की सरस्वती कॉलोनी में भी हालात चिंताजनक बने रहे। यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर 11केवी का तार टूट कर गली के बीचोबीच गिर गया। तार गिरने से क्षेत्र में दहशत फैल गई और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ी। लोगों ने किसी बड़े हादसे की आशंका जताते हुए तुरंत बिजली निगम को सूचना दी।
गनीमत रही कि तार गिरने के समय कोई राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके साथ ही कस्बा के छछरौली रोड, मुख्य बाजार, अनाज मंडी में भी घंटों बिजली बंद रही। बिजली गुल रहने से घरेलू कामकाज पूरी तरह ठप रहा। दुकानदारों, कारीगरों को भी नुकसान उठाना पड़ा। मोबाइल चार्जिंग, पानी की मोटर, कूलर और अन्य बिजली पर आधारित कामकाज ठप पड़ गए।
कस्बा निवासी रवि, मुकेश, विनोद कहना है कि अभी तो गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और तार बार-बार टूट रही हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात और खराब होने की आशंका है। पुरानी और जर्जर लाइनों को न बदल कर केवल अस्थायी मरम्मत की जा रही है, जिससे समस्या बार-बार सामने आ रही है। बिजली निगम के जेई हरिओम कश्यप का कहना है कि तार टूट गया था। जिसे ठीक करके बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

व्यासपुर की सरस्वती कॉलोनी में टूट कर गली में पड़ा तार। संवाद

व्यासपुर की सरस्वती कॉलोनी में टूट कर गली में पड़ा तार। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed